सीमा पर मिला पाकिस्तानी जासूस कबूतर

pak spy कबूतर के बायीं टांग में मिली अंगूठी पर कूट भाषा में कुछ संदेश लिखा हुआ है। सुरक्षा एजेंसियां उस संदेश को डिकोड करने में लगी हुई हैं

Publish: May 26, 2020, 07:50 PM IST

Photo courtesy : ani
Photo courtesy : ani

जम्मू-कश्मीर के कठुआ से लगी भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर एक जासूस कबूतर मिला है। कबूतर की टांग में एक अंगूठी मिली है जिसके ऊपर कूट भाषा में कुछ लिखा हुआ है। बताया जा रहा है कि इस कबूतर को पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में प्रशिक्षण दिया गया है जो भारतीय सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाने के लिए यहां आया था।

दरअसल, रविवार को अंतराष्ट्रीय बॉर्डर से सटे कठुआ के मनयारी गांव में एक संदिग्ध कबूतर को देख ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और स्थानीय पुलिस थाने को सौंप दिया। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को अंदेशा है कि यह कबूतर पाकिस्तान में प्रशिक्षित है जिसे भारतीय सीमा में जासूसी करने के लिए भेजा गया है। बताया जा रहा है कि इस कबूतर के बायीं टांग में मिली अंगूठी पर कूट भाषा में कुछ संदेश लिखा हुआ है। सुरक्षा एजेंसियां उस संदेश को डिकोड करने में लगी हुई है।

कठुआ एसएसपी शैलेंद्र मिश्रा ने सोमवार को मीडिया से बताया कि अंतराष्ट्रीय सीमा से सटे मनयारी गांव के ग्रामीणों ने एक जासूस कबूतर पकड़ा है। सुरक्षा एजेंसियां इसकी जांच कर रही हैं।' बता दें कि इसके पूर्व भी पाकिस्तान कबूतरों को भारतीय सीमा में जासूसी करने के लिए भेजता रहा है। इसके अलावा पड़ोसी मुल्क ने कई बार गैरकानूनी तरीके से भारत में कभी ड्रोन तो कभी गुब्बारे भेजे हैं।