बांग्लादेश में हिंसा जारी, एक्टर शान्तो और उनके पिता की हत्या, हसीना की पार्टी के 20 नेताओं को मारा गया
उपद्रवियों ने सोमवार रात जोशोर में अवामी लीग के एक नेता का आलीशान होटल आग के हवाले कर दिया। इसमें 24 लोग जिंदा जल गए।
ढाका। बांग्लादेश में हिंसा कम होने का नाम नहीं ले रही। यहां सड़कों पर कत्लेआम जारी है। मंगलवार को अभिनेता शान्तो खान और उनके पिता की भीड़ ने पीट पीटकर हत्या कर दी। बांग्ला चलचित्र ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी पुष्टि की है।
बताया जा रहा है कि एक्टर शान्तो खान के प्रोड्यूसर पिता सलीम खान हसीना की पार्टी अवामी लीग से जुड़े थे। उन्होंने शेख हसीना के पिता मुजीब-उर-रहमान पर बनी फिल्म प्रोड्यूस की थी। ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को वे घर से निकलकर भाग रहे थे। फरक्काबाद बाजार में उन्हें भीड़ ने घेर लिया। तब उन्होंने गोली चलाकर खुद को बचा लिया लेकिन बाद में वे घिर गए।
उपद्रवियों ने फेमस बांग्ला सिंगर राहुल आनंद का ढाका के धानमंडी में 140 साल पुराना घर जला दिया गया। जलाने से पहले उनके घर में लूटपाट भी की गई। आनंद उनकी पत्नी और उनका बेटा हमले से सुरक्षित बच निकलने में सफल रहे। घर में आग लगने की वजह से राहुल के घर में रखे 3,000 म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स बर्बाद हो गए।
उधर, उपद्रवियों ने सोमवार रात जोशोर में अवामी लीग के एक नेता का आलीशान होटल आग के हवाले कर दिया। इसमें 24 लोग जिंदा जल गए। इसमें इंडोनेशिया का भी एक शख्स शामिल है। होटल जाबिर इंटरनेशनल अवामी लीग के जिला महासचिव शहीन चक्कलदार का था।
ढाका ट्रिब्यून से एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सोमवार के बाद से अब तक कम से कम 50 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है। ढाका के अलावा देश के ज्यादातर पुलिस स्टेशनों पर कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं है। बचाने के डर से सभी पुलिसकर्मी भाग गए हैं।