भोपाल में भीषण सड़क हादसा, यात्रियों से भरी बस पलटी, 15 लोग घायल

भोपाल-नर्मदापुरम रोड पर बुधवार दोपहर 2:35 बजे एक निजी कंपनी की बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। इस दुर्घटना में सोम डिस्टिलरीज के ड्राइवर-कंडक्टर समेत करीब 15 कर्मचारी घायल हो गए।

Publish: Apr 16, 2025, 05:57 PM IST

Photo courtesy: DB
Photo courtesy: DB

भोपाल| भोपाल-नर्मदापुरम रोड पर बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी के सामने बुधवार दोपहर लगभग 2:35 बजे एक निजी कंपनी की बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। इस दुर्घटना में सोम डिस्टिलरीज के ड्राइवर-कंडक्टर समेत करीब 15 कर्मचारी घायल हो गए। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में ड्राइवर हेमंत, मनोज यादव, अनिल मीणा और वीडी शुक्ला की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनमें से एक को वेंटिलेटर पर रखा गया है।

इस हादसे में बाग सेवनिया थाना प्रभारी अमित सोनी ने बताया कि बस का संतुलन बिगड़ने के बाद वह डिवाइडर पर चढ़ गई और पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब बस आनंद नगर से मंडीदीप की ओर जा रही थी, तभी दूसरी बस ने तेज गति से ओवरटेक करने की कोशिश की। इससे सामने चल रही बस के ड्राइवर ने बचने के लिए वाहन को फुटपाथ की ओर मोड़ा, लेकिन रफ्तार अधिक होने के कारण बस पलट गई। यात्रियों ने बताया कि ड्राइवर ने ब्रेक लगाने की कोशिश की थी, लेकिन समय रहते बस नहीं रुक सकी।

यह भी पढे़ं: भोपाल में पत्रकारों पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने घेरकर चाकू मारा, पुलिस ने मामूली धारा में दर्ज की FIR

हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और नर्मदापुरम रोड पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की सहायता से बस को हटवाया और यातायात बहाल कराया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि बस में सवार सभी लोग सोम डिस्टिलरीज के कर्मचारी थे और काम पर जाने के लिए रवाना हुए थे।