ऑस्ट्रेलिया में 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए यूट्यूब बैन, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर पहले से लागू है पाबंदी
ऑस्ट्रेलिया में 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम, टिकटॉक, स्नैपचैट और एक्स के इस्तेमाल पर पाबंदी है। अब इस सूची में यूट्यूब को भी जोड़ दिया गया है।

ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने YouTube को भी उन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की लिस्ट में शामिल कर लिया है, जिन्हें 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए बैन किया गया है। पहले इस प्लेटफॉर्म को इस पॉलिसी से बाहर रखा गया था, लेकिन अब इसे शामिल कर लिया गया है। सरकार का यह फैसला बच्चों को ऑनलाइन हानिकारक कंटेंट से बचाने के लिए लिया गया है।
नया नियम 10 दिसंबर से लागू होगा। ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने अपने ताजा आदेश में 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए यूट्यूब को बैन कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया में 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम, टिकटॉक, स्नैपचैट और एक्स के इस्तेमाल पर पाबंदी है।
सरकार का कहना है कि यूट्यूब को पाबंदी की सूची में शामिल करने का फैसला बच्चों की ऑनलाइन सुरक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए किया गया है। यह अन्य देशों के लिए भी मॉडल बन सकता है। ऑस्ट्रेलिया का बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर पाबंदी से संबंधित कानून दुनिया में अपनी तरह का पहला कानून है।
ऑस्ट्रेलिया की eSafety कमिश्नर ने सरकार से YouTube की छूट पर दोबारा विचार करने को कहा था। उनके रिसर्च में पाया गया कि 10 से 15 साल के बच्चों में से 37% ने YouTube पर हानिकारक कंटेंट देखा था, जो किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तुलना में सबसे ज्यादा था।
हालांकि YouTube का कहना है कि वह एक वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है, ना कि पारंपरिक सोशल मीडिया। लेकिन TikTok, Snapchat, Facebook और Instagram जैसे प्लेटफॉर्म्स ने पहले से ही YouTube को मिली छूट को अनुचित बताया था।