मिडिल ईस्ट में तबाही आएगी, नर्क के सारे दरवाजे खोल देंगे, शपथ से पहले ट्रंप ने हमास को धमकाया
डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर हमास को धमकी दी है। ट्रंप कहना है कि हमास ने अगर इजरायली बंधकों को नहीं छोड़ा तो मिडिल ईस्ट में तबाही आ जाएगी।
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को पद की शपथ लेने वाले हैं। लेकिन इससे पहले वह अपने एजेंडे को अमलीजामा पहनाने में जुट गए हैं। चुनाव से पहले शांति की बातें करने वाले ट्रंप ने मिडिल ईस्ट में तबाही लाने और हमास को नर्क में भेजने की धमकी दी है।
राष्ट्रपति पद के लिए चुने गए डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को फ्लोरिडा के मार-ए-लागो में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अगर शपथ ग्रहण दिवस तक हमास के जरिए बंधक बनाए गए लोगों को रिहा नहीं किया गया तो मिडिल ईस्ट में तबाही मच जाएगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस धमकी को चार बार दोहराया।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'अगर इजरायली बंधक मेरे पदभार ग्रहण करने तक वापस नहीं आते हैं, तो मिडिल ईस्ट में सब कुछ बर्बाद हो जाएगा, और यह हमास के लिए अच्छा नहीं होगा और यह साफ तौर से किसी के लिए भी अच्छा नहीं होगा। सब कुछ बर्बाद हो जाएगा। मुझे और कुछ कहने की ज़रूरत नहीं है, लेकिन यही है।'
ट्रंप ने हालांकि यह नहीं बताया कि अगर उनकी शपथ तक हमास ने बंधकों को रिहा नहीं किया तो वह किस तरह का एक्शन लेंगे। उन्होंने कहा कि मैं बातचीत की प्रक्रिया को बाधित नहीं करना चाहता लेकिन अगर बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो मिडिल ईस्ट में नर्क के सभी द्वार खोले जाएंगे।
अधिकारियों का कहना है कि 7 अक्टूबर, 2023 को पकड़े गए कुछ अमेरिकियों सहित लगभग 100 बंधक अभी भी गाजा पट्टी में बंदी हैं, हालांकि उनका मानना है कि उनमें से कई की कैद में ही मौत हो गई होगी।