भोपाल में MBBS छात्रा ने फ्लैट में फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
भोपाल के कोलार इलाके की दृष्टि सिटी में राधा कृष्णा मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस सेकेंड ईयर की छात्रा रिमझिम श्रीवास्तव ने अपने किराए के फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भोपाल| कोलार क्षेत्र की दृष्टि सिटी में राधा कृष्णा मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस सेकेंड ईयर की छात्रा रिमझिम श्रीवास्तव ने अपने रेंटल रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रिमझिम मूल रूप से उज्जैन की रहने वाली है। उसमें आत्महत्या के महज तीन घंटे पहले ही अपने माता पिता से मुलाकात की थी और भोपाल में ही होली मनाने की बात कही थी।
दरअसल घटना की जानकारी मंगलवार रात को मिली, जब दोस्तों ने उसे कई बार कॉल किया, लेकिन उसकी ओर से कोई जवाब नहीं आया तब दोस्तों ने उसके रूम जाकर देखा तो दरवाजा अंदर से बंद था, जिसे तोड़ने पर रिमझिम को फांसी के फंदे से लटका पाया गया। दोस्तों ने तुंरत घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध क्षेत्र को सील किया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जिसके बाद बुधवार दोपहर शव परिजनों को सौंफ दिया गया।
यह भी पढ़ें: विदिशा में भाजपा नेता की पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या, जांच में जुटी पुलिस
परिजनों ने बताया कि, रिमझिम पढ़ाई में टॉपर थी और उसने पिछले साल फर्स्ट ईयर में कॉलेज में तीसरी रैंक प्राप्त की थी। पिता संजय श्रीवास्तव, एक फार्मा कंपनी में डीसीएम है, पिता ने कहा कि भोपाल आने के दौरान उन्होंने होटल में बेटी से मुलाकात की थी। उस समय वह पूरी तरह से ठीक थी और सिर्फ एक दिन की छुट्टी होने के कारण भोपाल में ही होली मनाने की बात कहकर घर आने से इनकार कर दिया था। लेकिन कुछ ही घंटों बाद उनकी बेटी की आत्महत्या करने की खबर मिली, जिसने परिवार को झकझोर कर रख दिया।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी मामले में रिमझिम का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या की ठोस वजह का पता नहीं चल पाया है। वहीं परिजनों ने कॉलेज में किसी तरह के दबाव या तनाव की आशंका जताई है और बेटी के मोबाइल की बारीकी से जांच करने की मांग की है।