इंदौर में हीट स्ट्रोक व डिहाइड्रेशन से 32 मोरों की मौत, वन विभाग ने साधी चुप्पी

प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार बड़ी संख्या में मोरों की मौत लू लगने और डिहाइड्रेशन से होना बताया जा रहा है।

Updated: Apr 11, 2025, 02:57 PM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है। हीट स्ट्रोक के मरीज लगातार अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। तेजी से बढ़े तापमान के कारण जहां आम लोगों का जीना दूभर हो गया तो ये भीषण गर्मी पशु-पक्षियों पर भी भारी पड़ रही है। इंदौर में कई मोरों की मौत होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि प्यास व गर्मी से तड़प रहे मोर दम तोड़ रहे हैं।

स्थानीय लोगों के मुताबिक विगत तीन दिनों में इंदौर शहर में 32 से अधिक मोरों की मौत लू लगने और डिहाइड्रेशन से हुई है। हालांकि, वन विभाग या नगर निगम द्वारा मोरों की मौत संबंधी वास्तविक आंकड़े जारी नहीं किए गए हैं। बड़ी संख्या में बेजुबान मोरों की मौत पर जिम्मेदार अफसरों ने चुप्पी साध ली है।

यह भी पढे़ं: इंदौर में होटल से पकड़े गए हथियारों के तस्कर, दो पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद

इंदौर के कालिंदी कुंज के रहवासी और रहवासी संघ के अध्यक्ष अजय जैन ने बताया कि हमारी कॉलोनी में 5 मोर हैं, जिनकी हालत खराब होते ही हम बुधवार को उन्हें पशु चिकित्सालय ले गए थे। इनमें से 4 की मौत हो गई। पशु चिकित्सालय में ही मोरों का पोस्टमॉर्टम किया गया। इसमें उनकी मौत डिहाइड्रेशन और लू से होने की बात सामने आई है।

जैन ने आगे कहा कि हमारी कॉलोनी में पेड़ पर बैठे मोर दोपहर बाद गिरने लगे। रहवासियों ने उन्हें पानी पिलाया। हम तत्काल उपचार के लिए इन्हें पशु चिकित्सालय ले गए। इनमें से एक मोर को उपचार करके बचा लिया। लेकिन चार ने दम तोड़ दिया। इसी तरह हमें खबर मिली है कि रेडियो कॉलोनी, रालामंडल में भी मोरों के मरने की सूचना है।

जैन ने बताया कि मुझे पेट लवर्स से जानकारी मिली है कि दो दिन में रालामंडल में 20 से 25 और रेडियो कॉलोनी में 10 से 15 मोरों की मौत हुई है। वहीं ग्रामीण इलाकों से भी 5 से 10 मोर की मौत होने की जानकारी सामने आ रही है। पिछले साल भी हीट वेव चलने के दौरान 10 से 12 मोर की मौत हुई थी। दो दिन पहले बागली के लोगों से भी बात हुई थी, वहां भी कई पक्षी अधिक गर्मी के कारण उड़ते-उड़ते नीचे गिरे हैं।

जैन के इस दावे को लेकर डीएफओ प्रदीप मिश्रा ने कहा कि हमें इस मामले में सूचना नहीं है। इसे रालामंडल सहित अन्य जगहों पर चैक कराया है। मीडिया में खबर आने के बाद मैंने पूरे वन अमले को एक बार फिर से वस्तु स्थिति जांचने के लिए कहा है।

इंदौर प्राणी संग्रहालय के प्रभारी डॉ. उत्तम यादव ने बताया कहा कि बुधवार रात 9 बजे बाद कुछेक लोग दो मोरों को लेकर संग्रहालय आए थे। उस दौरान वहां गार्ड था। दोनों की मौत हो चुकी थी। मैंने पोस्टमॉर्टम किया। जिसमें हीट वेव के कारण मौत होने की बात सामने आई है। दो मोर की बाद में मौत हुई। एक मोर को रेस्क्यू किया गया है।