ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आए पिता पुत्र, दोनों की मौत 

आरोपी चालक फरार है, मध्य प्रदेश के मुरैना का मामला

Publish: Mar 06, 2023, 11:50 AM IST

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के सिहोनिया रोड पर ट्रेक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से पिता- पुत्र की मौके पर मौत हो गई। मौके से ट्रैक्टर चालक फरार हो गया, पुलिस चालक की तलाश कर रही है। 

घटना, रविवार की रात की बताई जा रही है। दोनों मुरैना गांव के बसई गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। पिता राम अवतार महोरे और पुत्र के नाम की पुष्टि करण महोरे के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों बीती रात मुरैना से वापस लौट रहे थे, इसी दौरान सिहोनिया रोड पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। 

हादसे के दौरान वहां से गुजर रहे दिमनी विधायक रविंद्र सिंह तोमर ने सड़क पर घायलों को देखा तो वे तुरंत पिता-पुत्र को जिला अस्पताल ले गए, डॉक्टर ने पिता को मृत घोषित कर दिया। जबकि सोमवार को इलाज के दौरान बेटे की मौत हो गई।

सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने दोनों मृतकों को परिजनों को सौंप दिया। एएसपी डॉ. राय सिंह नरवरिया ने बताया कि आरोपी चालक फरार है, जबकि पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसके आधार पर जांच चल रही है।