ग्वालियर में चलती स्कूल वैन में लगी भीषण आग, बच्चों को छोड़कर भागा ड्राइवर
हादसे के वक्त वैन में आधा दर्जन बच्चे सवार थे लेकिन ग्रामीणों ने सूझ बूझ का परिचय देते हुए बच्चों को बाहर निकाला और अपने स्तर पर आग पर काबू पाने की कोशिश की।

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शनिवार सुबह बच्चों को भरकर स्कूल ले जा रही एक ओमनी वैन में अचानक आग लग गई। जब तक ग्रामीणों की निगाह गई तब तक़ वैन आग की लपटों से घिर चुकी थी। इतना ही नहीं आग लगते ही चालक बच्चों को गाड़ी में छोड़कर भाग निकला। बच्चों की चीख -पुकार सुनकर ग्रामीणों ने जान जोखिम में डालकर सभी बच्चों को सुरक्षित निकाला।
घटना ग्वालियर के भितरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोहिंदा का है। शनिवार की सुबह तकरीबन 8 बजे भितरवार करेरा रोड वार्ड क्रमांक 5 सांसन स्थित निजी स्कूल की वैन रोजाना की तरह नजदीकी गांव गोहिंदा में बच्चों को लेने के लिए गई हुई थी। इसी दौरान वैन में अचानक आग लग गई। हादसे के वक्त वैन में आधा दर्जन बच्चे सवार थे।
आग लगते ही वैन चालक मौके से बच्चों को अपने हाल पर छोड़कर भाग खड़ा हुआ। आग की लपटों को देख वैन में मौजूद बच्चों की चीख पुकार मच गई। इस दौरान ग्राम सरपंच पति सोनू दुबे अन्य ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने बच्चों को बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर भिजवाया। साथ ही ग्रामीणों की सहायता से वैन में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन वैन में लगे गैस सिलेंडर से आग और भी ज्यादा भड़कने लगी।
आग ज्यादा भड़कता देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना भितरवार पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई। ग्रामीणों ने कहा कि यह तो किस्मत अच्छी थी कि हादसा बीच गांव में हुआ यदि यही घटना रास्ते में होती तो बड़ी घटना हो जाती क्योंकि वैन में छोटे-छोटे बच्चे सवार थे और ड्राइवर मौके से भाग गया था।