रायसेन में गहने ख़रीदने गयी औरतों ने लूटा आभूषण से सजा पूरा ट्रे, सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई पूरी वारदात
पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एनआर कहा कि चोरों को पकड़ने के लिए अन्य जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज की तलाश कर रहे हैं।
रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन की एक सोने की दुकान से चार पर्दानशीन महिलाओं द्वारा सोने की ट्रे लूटने की चौंकाने वाली घटना सामने आई। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि चोरों को पकड़ने के लिए अन्य जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज की तलाश की जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश में बुर्का पहने चार महिलाएं एक सोने की दुकान में घुस गई और मौका पाकर उसने दुकानदार की नजरों से बचते हुए सोने के गहनों की ट्रे लूट ली। जल्द ही दुकानदार को ध्यान आया कि आभूषण की ट्रे गायब है। इसके बाद उन्होंने दुकान के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और घटना का खुलासा हुआ। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वे चारों आरोपियों की पहचान करने के लिए आसपास की दुकानों और सड़कों के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं।