अकांउट हैक कर उड़ाए रुपयों से ऐश

दमोह पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

Publish: May 14, 2020, 05:38 AM IST

दमोह। पुलिस ने बेहद शातिर ठगों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। स्थानीय युवा एटीएम मशीन और नेट बैंकिंग पासवर्ड हैक कर लोगों के अकाउंट से पैसे निकाल लेते थे। पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान के मार्गदर्शन में एडिशनल एसपी विवेक लाल के निर्देशन में बनी पुलिस टीम ने नेट बैकिंग अकाउंट एवं एटीएम मशीन हैक कर लाखों रुपए निकालने के मामले में दो बालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लाखों रुपए कीमत के सामान भी बरामद हुए हैं। वहीं पुलिस को अभी और भी खुलासे की उम्मीद है। यह हैकर लंबे समय से ऑनलाइन ठगी करने के काम में लगे हुए थे, जो अब पुलिस के शिकंजे में हैं।

एसपी हेमंत चौहान ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि भारतीय स्टेट बैंक की कृषि शाखा से कुछ खाता धारको द्वारा उनका पैसा निकाले जाने की शिकायत की गई थी। जिस पर मामला दर्ज किया गया था। मामले की जांच किए जाने के बाद संदेह के आधार पर नोहटा थाना के ग्राम हटरी निवासी अनिकेत शर्मा को पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने अपना जुर्म क़ुबूल किया साथ ही अपने दोस्त सागर नाका निवासी सत्यम शर्मा द्वारा बीते 1 साल में एटीएम मशीनों को हैक करके करीब दस लाख रुपए निकाले जाने की बात स्वीकार की। इन आरोपियों द्वारा मशीनें हैक कर के पैसा निकाले जाने के बाद करीब 3,60,000 कीमत की दो मोटरसाइकिल भी खरीदी गईं। वहीं कीमती मोबाइल भी इनसे बरामद हुए हैं। इसके अलावा एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक एवं बायोमैट्रिक प्रेस मशीन भी बरामद हुई है। आरोपी बालिग हैं लेकिन कम उम्र के हैं। ऐसे में अपने शातिर दिमाग का उपयोग कर इन्होने नेट बैंकिंग अकाउंट हैक करके दो से तीन लाख रुपए का फ्रॉड कर सोना भी खरीदा। वहीं अन्य बैंक के खातों को हैक करके 10 लाख रुपए का फ्रॉड किया गया। पुलिस को इनसे पूछताछ में और भी खुलासे की उम्मीद है।