हेमंत खंडेलवाल बन सकते हैं मध्य प्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष, आज शाम भरेंगे नॉमिनेशन फॉर्म
हेमंत खंडेलवाल के पिता विजय कुमार खंडेलवाल बैतूल लोकसभा से तीन बार सांसद रह चुके हैं। पिता के निधन के बाद हेमंत ने बैतूल लोकसभा से उपचुनाव लड़ा और निर्वाचित होकर सांसद बने थे।

भोपाल। मध्य प्रदेश बीजेपी का अगला अध्यक्ष कौन होगा ये संभवतः आज तय हो जाएगा। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की रेस में सबसे आगे बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल हैं। संघ की पृष्ठभूमि से आने वाले हेमंत खंडेलवाल, सीएम मोहन यादव की पसंद बताए जाते हैं। साथ ही अन्य सीनियर नेता भी उनके नाम पर राजी हैं।
बीजेपी के प्रदेश चुनाव अधिकारी विवेक शेजवलकर और चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में मंगलवार शाम 4:30 बजे से भाजपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। इसके बाद नॉमिनेशन फॉर्म की स्क्रूटनी और नाम वापसी होगी। हालांकि, इस बात की संभावना कम है कि एक से ज्यादा नेता नामांकन दाखिल करें।
यह भी पढे़ं: CM मोहन यादव के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री का अपमान, भाषण के लिए समय कम मिला तो भड़के वीरेंद्र खटीक
सूत्रों के अनुसार केंद्रीय नेतृत्व की ओर से नामांकन के वक्त अनौपचारिक तौर पर सूचना आ सकती है। इसके बाद सभी बड़े नेताओं की मौजूदगी में प्रदेश अध्यक्ष का नामांकन दाखिल होगा। यानी शाम 5 बजे तक ये साफ हो जाएगा कि प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा। रात 8:30 बजे नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट चस्पा हो जाएगी। हालांकि, सिर्फ एक नाम होगा और इस तरह बीजेपी अध्यक्ष का निर्विरोध निर्वाचन किया जाएगा।
हेमंत खंडेलवाल संघ पृष्ठभूमि से आते हैं। उनकी संघ के अलावा पार्टी संगठन में भी मजबूत पकड़ है।वह सामान्य वर्ग (वैश्य) से आते हैं। वह बैतूल के पूर्व सांसद एवं दो बार के विधायक हैं। उनके पिता विजय कुमार खंडेलवाल बैतूल लोकसभा से तीन बार सांसद रह चुके हैं, तब से ही वह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और भाजपा से जुड़े हुए हैं। पिता के निधन के बाद हेमंत ने बैतूल लोकसभा से उपचुनाव लड़ा और निर्वाचित होकर सांसद बने। इसके बाद वह बैतूल विधानसभा से दूसरी बार के विधायक हैं।