शेयर बाजार में ब्लैक फ्राइडे, सेंसेक्स 950 अंक टूटा, निफ्टी में 350 अंकों की गिरावट
सेंसेक्स 950 अंक की गिरावट के साथ 75,350 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 350 अंक की गिरावट है, ये 23,000 से नीचे आ गया है।

मुंबई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कई देशों पर टैरिफ की घोषणा के बाद यूएस स्टॉक मार्केट में हाहाकार मचा हुआ। इसका असर आज के कारोबार में घरेलू शेयर बाजार पर भी देखने को मिला। सेंसेक्स 950 अंक की गिरावट के साथ 75,350 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी में भी 350 अंक की गिरावट है, ये 23,000 से नीचे आ गया है।
इससे पहले कल यानी 3 अप्रैल को सेंसेक्स 322 अंक की गिरावट के साथ 76,295 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी में भी 82 अंक की गिरावट रही, ये 23,250 के स्तर पर बंद हुआ। NSE सेक्टोरल इंडाइसेज में निफ्टी फार्मा, हेल्थकेयर और मेटल इंडेक्स करीब 6 फीसदी गिरे हैं।
यह भी पढ़ें: ट्रंप के टैरिफ से अमेरिकी शेयर बाजार में कोहराम, 6 फीसदी तक गिरा मार्केट, निवेशकों के 2 ट्रिलियन डॉलर डूबे
ऑटो, IT और रियल्टी इंडेक्स में 3% से ज्यादा की गिरावट है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फार्मा सेक्टर पर अलग कैटेगरी के तहत टैरिफ लगाने के बयान के बाद इस सेक्टर के शेयरों में बिकवाली है। ट्रम्प ने कहा, 'मुझे लगता है कि फार्मा में टैरिफ उस स्तर पर आने वाला है, जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। हम अभी फार्मा पर विचार कर रहे हैं... यह एक अलग कैटेगरी है, और हम जल्द ही इसकी घोषणा करेंगे।'
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए रेसिप्रोकल टैरिफ ऐलानों ने ग्लोबल लेवल पर ट्रेड वार शुरू होने की आशंकों को बढ़ा दिया है। चीन और कनाडा ने अमेरिका पर जवाबी कार्रवाई करने की कसम खाई है, जिससे निवेशकों में घबराहट बढ़ गई है। अमेरिकी प्रशासन ने भारतीय समानों पर पर 26 फीसदी रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान किया है।
वहीं, उसने बाकी देशों पर न्यूनतम 10 फीसदी के टैरिफ का ऐलान किया है। इसके जवाब में कनाडा ने अमेरिकी गाड़ियों के इंपोर्ट पर 25 फीसदी टैरिफ लागू करने का ऐलान किया है। वहीं चीन ने इस नए टैरिफ को तत्काल वापस लेने की मांग की और कहा कि ऐसा नहीं करने पर वह कड़े जवाबी कदम उठा सकता है।