एक और ट्रेन हादसा, रतलाम में डीजल से भरी मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे
हादसा रात 10 बजे के करीब हुआ। रतलाम से नागदा की ओर जा रही गुड्स ट्रेन रतलाम ई केबिन के बीच Km 655/10-12 पर दो वैगन (टैंकर) डिरेल हो गई। एक टैंकर पलट भी गया।

रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम में गुरुवार रात एक मालगाड़ी के दो डिब्बे रेलवे ‘यार्ड’ के निकट पटरी से उतर गए। मुंबई-दिल्ली रेल मार्ग पर रतलाम रेलवे स्टेशन से करीब एक किमी दूरी पर डीजल से भरी मालगाड़ी के दो टैंकर डिरेल (बेपटरी) हो गए। एक टैंकर पलट भी गया। इसमें से डीजल रात 2 बजे तक रिसता रहा।
हादसे की सूचना मिलते ही सबसे पहले दुर्घटना रिलीफ ट्रेन व रतलाम रेल मंडल के अधिकारी पहुंचे। देर रात कलेक्टर राजेश बाथम भी घटना स्थल पर पहुंचे। हादसा रात 10 बजे के करीब हुआ। रतलाम से नागदा की ओर जा रही गुड्स ट्रेन डिरेल हुई। हादसे के कारण दिल्ली-मुम्बई डाउन लाइन प्रभावित हुई है। रात 2 बजे तक प्रभावित रही।
कुछ देर ट्रेनों को रतलाम के आसपास स्टेशनों पर रोका गया। रात 12 बजे बाद अप लाइन से मुबंई-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों को निकाला गया। घटना स्थल पर डीआरएम रजनीश कुमार, एडीआरएम, आरपीएफ समेत रेलवे के संबंधित विभागों के अधिकारी मौके पर पहुंचे। युद्ध स्तर पर काम करते हुए डिरेल वैगन को छोड़कर शेष वैगन को वहां से रवाना किया।
मामले पर कलेक्टर राजेश बाथम ने कहा कि डीजल से भरी गुड्स ट्रेन बड़ौदा से भोपाल के पास मकानिया डिपो जा रही थी। दो वैगन डिरेल हुए। एक वैगन से पलट गया, उससे डीजल लीकेज हो रहा है। रेलवे द्वारा सुधार के प्रयास किए जा रहे हैं। इंडियन ऑइल कंपनी के ऑफिसर्स को हेल्प के लिए बुलाया है।डीआरएम रजनीश कुमार ने बताया मुख्य फोकस ट्रेनों को समय से चलाने का है। समय पर रेल ट्रैक को चालू कर लिया गया। हादसा के कारणों के लिए टीम जांच में लगी है।