एमपी बोर्ड ने 10वी और 12 वी के रिजल्ट किए जारी, 10वीं में अनुष्का अग्रवाल और 12वीं में जयंत यादव ने किया टॉप

मध्य प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी अपनी-अपनी मार्कशीट mpresults.nic.in, mpbse.nic.in, mpbse.mponline.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Publish: Apr 24, 2024, 06:04 PM IST

मध्यप्रदेश शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। मंडला जिले की नैनपुर की रहने वाली अनुष्का अग्रवाल ने 10वीं में 500 में से 495 मार्क्स हासिल कर प्रदेश में टॉप किया है। वहीं 12वीं की परीक्षा में 132 बच्चे की मेरिट सूची में आए हैं। 10वीं की मेरिट लिस्ट में 82 बच्चे आए हैं। 

वहीं, अगर 12वीं के टॉपर की बात की जाए तो शाजापुर के जयंत यादव ह्यूमनिटीज़ 500 में से 487 अंक हासिल कर के टॉप किया है। इसके अलावा, रीवा की अंशिका मिश्रा ने साइंस और मैथ्स वर्ग में 500 में 493 अंक हासिल कर टॉप किया है, जबकि विदिशा के मुस्कान दांगी ने कॉमर्स में 500 में 493 अंक हासिल कर टॉप किया है। 

इसके साथ ही मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से आयोजित की गई इस परीक्षा में 17.5 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इन में से 9,92,101 छात्र और 7,48,238 छात्राएं एमपी बोर्ड की परीक्षाओं में शामिल हुए थे। ये परीक्षाएं प्रदेश भर की 7,501 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष परीक्षा परिणाम एक माह पहले आया है। दरअसल, पिछले वर्ष यानी 2023 में एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के नतीजे 25 मई को घोषित की गई थी। वहीं, इस बार लोकसभा चुनाव को देखते हुए परीक्षा परिणाम एक माह कब्ल ही रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। 

वही मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी कक्षा 10वीं की परीक्षा में 58 प्रतिशत नियमित परीक्षार्थी सफल रहे हैं। वहीं, स्व-अध्ययन करने वाले मात्र 13.26% परीक्षार्थी ही पास हो पाए हैं। इसके अलावा, 12वीं की बात की जाए, तो 12वीं की परीक्षा में 64.49% रेगुलर और स्व-अध्ययन करने वाले मात्र 22.46% परीक्षार्थी ही सफल हो पाए हैं। 

बता दें कि इस बार स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी रिजल्ट जारी किया है। इसके साथ ही परीक्षार्थी अपनी-अपनी मार्कशीट mpresults.nic.in, mpbse.nic.in, mpbse.mponline.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।