MP: पचोर में सराफा दुकान पर अज्ञात गुंडों का हमला, तोड़फोड़ कर लाखों की ज्वेलरी लूट ले गए
सोमवार सुबह करीब 11:30 बजे आदित्य आभूषण भंडार पर तकरीबन 30 लोगों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने दुकान में तोड़फोड़ की और शोकेस में रखी करीब 7-8 लाख रुपए की चांदी की ज्वैलरी लूट ली।

पचोर। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। जिले में क्राइम की घटनाओं में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। सोमवार सुबह पचोर के सराफा बाजार में बदमाशों ने तांडव मचाया। यहां अज्ञात बदमाशों ने एक आभूषण भंडार पर हमला कर दिया। वे तोड़फोड़ कर लाखों के गहने ले गए। वहीं, पुलिस बदमाशों के जाने के बाद मौके पर पहुंची।
बताया जा रहा है कि पचोर के सराफा बाजार में सोमवार सुबह तकरीबन 11:30 बजे आदित्य आभूषण भंडार पर करीब 30 लोगों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने दुकान में जमकर तोड़फोड़ की और शोकेस में रखी करीब 7-8 लाख रुपए की चांदी की ज्वैलरी लूट ली।
यह भी पढ़ें: राघौगढ़ में टांट्या भील की प्रतिमा अनावरण पर रोक, दिग्विजय सिंह बोले- स्वतंत्रता सेनानी की मूर्ति लगाना अपराध नहीं
दुकान के मालिक नितिन सोनी उर्फ गिरिराज सोनी ने बताया कि उनकी एक अन्य दुकान के मालिकाना हक को लेकर विवाद चल रहा है। उन्होंने 8 महीने पहले वह दुकान इंदौर निवासी देवेंद्र सेठी से खरीदी थी। उनके पास रजिस्ट्री और नामांतरण के सभी दस्तावेज मौजूद हैं।
वहीं, स्थानीय दुकानदार मनोज सोनी, मांगीलाल सोनी और ममता सोनी दुकान को अपनी संपत्ति बता रहे हैं। आरोप है कि इन्हीं लोगों ने बाहरी गुंडों को बुलाकर उनके आभूषण दुकान पर हमला और लूटपाट करवाया है। हमले के दौरान पीड़ित नितिन सोनी, उनके पिता मोहन सोनी और भाई राहुल हमलावरों से बचने के लिए छिप गए थे जिससे वे घायल होने से बच गए।
मामले पर पचोर थाना प्रभारी अखिलेश वर्मा ने कहा कि सराफा बाजार में हमले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। लेकिन तबतक हमलावर फरार हो चुके थे। पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। सराफा बाजार पूरी तरह सुरक्षित है।