जहांगीराबाद MP का सबसे बड़ा कोरोना हॉट स्पॉट

कोरोना संक्रमण के चलते किन्नर की मौत का पहला मामला।

Publish: May 10, 2020, 10:52 PM IST

Photo courtesy : naidunia
Photo courtesy : naidunia

भोपाल का जहांगीराबाद क्षेत्र मध्य प्रदेश में कोरोना का सबसे बड़ा हॉट स्पॉट बन गया है। एक इलाके में अब तक के सबसे ज्यादा मरीज यहीं मिले हैं। शहर में शनिवार को कोरोना के 47 नए मरीज मिले हैं। यह एक दिन में मिले अब तक के सर्वाधिक मरीज हैं। इनमें जहांगीराबाद क्षेत्र के 15 लोग शामिल हैं। इसी के साथ जहांगीराबाद प्रदेश में सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज वाला क्षेत्र बन गया है। यहां अब तक 165 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।  हाल में ही यहां स्थानीय विधायक आरिफ मसूद ने लोगों से सैम्पलिंग में ज्यादा से ज्यादा सहयोग देने की अपील की थी। इसके बाद यहां सैम्पलिंग और पॉजिटिव केस दोनों में ही बढ़ोत्तरी हुई है। इसके पहले इंदौर के खजराना इलाके में सबसे ज्यादा 164 मरीज मिले थे।

Click  बदल गए कोरोना मरीजों के डिस्चार्ज नियम

वहीं  भोपाल में 743 लोगों को अपनी चपेट में लेने वाले कोरोना वायरस के सक्रंमण से एक किन्नर की मौत हो गई । यह पहला मौका है, जब कोरोना संक्रमण के चलते किसी किन्नर ने दम तोड़ा है। पुराना भोपाल स्थित बुधवारा के कोलीपुरा में किन्नर समुदाय के चालीस साल की किन्नर की तबीयत खराब थी, हमीदिया अस्पताल में इलाज के दौरान ही किन्नर की मौत हो गई। किन्नर की मौत के बाद उसकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम कोलीपुरा पहुंची और यहां से करीब 25 किन्नरों के सैंपल लिए। वहीं गांधी मेडिकल कालेज के मेडिसिन विभाग के 2 पीजी डॉक्टर डॉ. आदित्य और डॉ. मुकुल की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है। साथ ही जेपी अस्पताल के कोरोना वार्ड में ड्यूटी करने वाली स्टाफ नर्स जूली लिंसी को भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं मिसरोद टीआई निरंजन शर्मा और 23 वीं की बटालियन के आरक्षक का कोरोना टेस्ट पॉजीटिव आने के बाद से भोपाल पुलिस में हड़कंप मचा है। भोपाल में कोरोना से अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है।भोपाल में मरीजों की संख्या 743 है वहीं इस बीमारी से 30 लोगों की मौत हो चुकी है, संक्रमण मुक्त होकर स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या 393 है।