बजरंगबली से राम मंदिर घोटाले की शिकायत करने पहुंचे थे NSUI कार्यकर्ता, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बजरंगबली को ज्ञापन सौंपने गए NSUI कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार, राम मंदिर जमीन घोटाला मामले में चंपत राय की शिकायत लेकर पहुंचे थे

Updated: Jun 16, 2021, 12:42 PM IST

भोपाल। राम मंदिर ज़मीन घोटाले का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। देशभर के लोग राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सचिव चंपत राय के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उधर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भगवान श्रीराम के अनन्य सेवक बजरंगबली को एनएसयूआई ने ज्ञापण सौंपकर मामले से अवगत कराया है। बजरंगबली को ज्ञापन सौंपने के मामले में पुलिस ने एनएसयूआई सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।

कांग्रेस की छात्र इकाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष आशुतोष चौकसे के नेतृत्व में आज एक प्रतिनिधिमंडल बीजेपी मुख्यालय के सामने आरटीओ के पास वाले हनुमान मंदिर पहुंचा। यहां वे एक ज्ञापन लेकर आए थे। ज्ञापण में लिखा कि, 'हे प्रभु, आप से आग्रह है कि अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण में देश के दानदाताओं ने जो धनराशि दी है आज उसमें ट्रस्ट और बीजेपी के पदाधिकारियों द्वारा घोटाला किया जा रहा है। इससे देश में सनातन धर्म को मानने वाले धर्म प्रेमियों की आस्था को चोट पहुँच रही है।' 

जांच एजेंसियों पर दबाव, इसलिए आपके पास आए

ज्ञापन में आगे लिखा है कि, 'आप तो भगवान श्रीराम के परम सेवक है और हम संपूर्ण भारतवासियों को अपसे ही न्याय की उम्मीद है, हम आखिर जाएं भी तो कहां जाएं? देश की सभी जांच एजेंसियां आज केन्द्र की मोदी सरकार के इशारों पर कार्य कर रही है। ऐसे में हम न्याय की उम्मीद सिर्फ आप से ही कर सकते हैं। इसलिए प्रभु आपसे आग्रह है कि इन भ्रष्टाचारियों से भगवान श्रीराम के मंदिर के निर्माण की धनराशि की रक्षा अब आप ही करें।' 

इस पूरे घटनाक्रम के बाद भोपाल के एमपी नगर पुलिस ने ज्ञापन सौंपने वाले एनएसयूआई जिलाध्यक्ष आशुतोष चौकसे को गिरफ्तार कर लिया है। चौकसे की गिरफ्तारी का एनएसयूआई ने बीजेपी सरकार को निशाने पर लिया है। NSUI के समन्यवक समर्थ समाधिया ने कहा कि राज्य सरकार तनाशाही रवैया अपना रही है। हमें अपने श्रधेय भगवान बजरंगबली के सामने अपनी बातें रखने का पूरा अधिकार है।'

कंस बन गए मामा शिवराज

समाधिया ने कहा कि, 'मामा शिवराज ने अब मामा कंस का रूप धारण कर लिया है। हम अपने इष्टदेव से मिलने जा रहे हैं इसमें भी उन्हें बुरा लग रहा है। हमें पूर्ण भरोसा है कि जल्द ही इस अधर्मी सरकार का नाश कर बजरंगबली मध्यप्रदेश में अपने भक्त कमलनाथ जी को जनसेवा का दोबारा मौका देंगे।' उन्होंने आगे कहा की आज सत्ता के दम पर राम मंदिर के घोटालेबाज यह सोच रहे हैं कि वे सजा से बच जाएंगे, लेकिन इन जघन्य पाप के लिए भगवान खुद उन्हें दंडित करेंगे।