Bigg-Boss19 में नजर आएंगे क्रिकेटर दीपक चाहर, वाइल्ड कार्ड एंट्री से मिलेगी जगह
दीपक चाहर बिग-बॉस में अपनी बहन मालती चाहर को वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर लाने के लिए एंट्री करेंगे। यानी कि मालती चाहर अब बिग बॉस हाउस का हिस्सा बन सकती हैं।

मुंबई। टेलीविजन पर इन दिनों पॉपुलर रियलटी शो बिगबॉस-19 लगातार सुर्खियां बटौर रहा है। इसी बीच शो में एक नई एंट्री होने वाली है। दरअसल टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर इस शो के हाउस में जल्द ही नजर आ सकते हैं। जिससे शो में नजारे कुछ अलग दिखते नजर आएंगे।
दीपक चाहर शो में अपनी बहन मालती चाहर को वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर लाने के लिए एंट्री करेंगे। यानी मालती चाहर अब बिग बॉस हाउस का हिस्सा बन सकती हैं। हालांकि, इसको लेकर अब तक मेकर्स की तरफ से कोई भी ऑफिशियल बातें सामने नहीं आई है। बात करें मालती चाहर की वे न सिर्फ दीपक चाहर की बहन हैं, बल्कि एक एक्ट्रेस और निर्देशक भी हैं। उन्हें सदा वियाह होया जी (2022), 7 फेरे ए ड्रीम हाउसवाइफ (2024) और जीनियस (2018) जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।
यह भी पढ़ें: समीर वानखेड़े का आर्यन खान की वेबसीरीज पर मानहानि का आरोप, दो करोड़ का हर्जाना मांगा
इसके अतिरिक्त मालती ने कई ब्यूटी पेजेंट्स और मॉडलिंग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है। उन्होंने 2009 में मिस इंडिया अर्थ का खिताब जीता था और 2014 में फेमिना मिस इंडिया कॉम्पीटिशन में दूसरी रनर-अप रही थीं। 2017 में उन्होंने फिल्म मैनीक्योर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। बिग बॉस 19 में पिछले हफ्ते आवेज दरबार घर से बेघर हो गए। उनके इस एविक्शन ने न सिर्फ उनके फैंस, बल्कि उनके करीबी दोस्तों को भी हैरान कर दिया।