भोपाल रेलवे स्टेशन की सुरक्षा से खिलवाड़, प्लेटफार्म पर कार और स्कूटी दौड़ाते दिखे बदमाश
भोपाल रेलव स्टेशन पर शनिवार सुबह शरारती तत्वों ने प्लेटफॉर्म पर कार समेत स्कूटी दौड़ा दी। दोनों ही घटना का वीडियो सीसीटीवी में रिकॉर्ड किया गया। रेलवे सुरक्षा बल ने सबूतों के आधार पर शरारती युवकों की पहचान कर जांच में जुट गई है।

भोपाल। राजधानी के रेलव स्टेशन पर शनिवार सुबह शरारती तत्वों ने प्लेटफॉर्म पर कार दौड़ा दी। इससे रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठना शुरू हो गए। सीसीटीवी में कैद हुई यह घटना प्लेटफॉर्म नं. 6 की है। वहीं एक अन्य युवक अपनी स्कूटी चलाता दिखा। दोनों युवकों के वीडियो रेलवे सुरक्षा बल को मिले हैं। इस घटना ने रेलवे पुलिस बल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबित एक युवक तेज गति से प्लेटफॉर्म नं. 6 पर पहुंचा और अपनी कार को दौड़ाते हुए रेलवे ट्रैक पर चलाने लगा। अच्छी बात रही कि उस समय ट्रैक पर कोई ट्रेन मौजूद नहीं था। जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। वहीं दूसरा युवक भोपाल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं.4 पर स्कूटी को चलाते हुए दिखाई दिया। दोनों युवक यात्रियों के लिए मुसीबत बन सकते थे।
यह भी पढ़ें: बीजेपी का OBC विरोधी चेहरा बेनकाब, 27 फीसदी आरक्षण के लिए कांग्रेस लड़ेगी आरपार की लड़ाई: जीतू पटवारी
बतां दे कि प्लेटफॉर्म नं.6 के पास ही पार्सल कार्यालय है। जहां से गाड़ियां अंदर आने के लिए प्रवेश लेती है। ये समस्या स्टेशन की सुरक्षा के मद्देनजर सिरदर्द बनी है। यहां से अंदर आने वाला कोई भी व्यक्ति बिना किसी रोकटेक और परमिशन के दाखिल हो जाता है। जो प्लेटफॉर्म नं. 6, 5 और 4 तक सीधे पहुंचता हैं। खास बात यह है कि पार्सल कार्यालय के बाहर गाड़ियों के प्रवेश से पहले न तो बैरिकेड्स लगे है और न ही कोई गॉर्ड जरूरी जांच करता है।