छिंदवाड़ा में फिर आमने-सामने होंगे भाजपा-कांग्रेस के दिग्गज, अमरवाड़ा सीट पर उपचुनाव का ऐलान

निर्वाचन आयोग ने मध्य प्रदेश की एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है, कांग्रेस विधायक के इस्तीफे की वजह से यह सीट खाली हुई थी।

Updated: Jun 10, 2024, 02:39 PM IST

छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव खत्म होते ही निर्वाचन आयोग ने देश में खाली हुई विधानसभा सीटों पर उपचुनावों का ऐलान कर दिया है। निर्वाचन आयोग ने देश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान किया है, जिसमें मध्य प्रदेश का अमरवाड़ा विधानसभा सीट भी शामिल है। यहां 10 जुलाई को वोटिंग होगी।

अमरवाड़ा उपचुनाव का ऐलान होने के बाद छिंदवाड़ा एक बार फिर मध्य प्रदेश के सियासी अखाड़े का केंद्र बनने जा रहा है, जहां भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज आमने-सामने होंगे। यहां 10 जुलाई को मतदान और 13 जुलाई को मतगणना होगी। इसके लिए 14 जून से नॉमिनेशन भरे जाने शुरू होंगे। कांग्रेस विधायक कमलेश शाह के इस्तीफे के बाद अमरवाड़ा सीट खाली हुई। 

दरअसल, लोकसभा चुनाव के बीच कमलेश शाह पाला बदलकर भाजपा में शामिल हो गए थे। इसके साथ ही उन्होंने अपनी विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। विधानसभा अध्यक्ष ने 29 मार्च को उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया था। जिसके बाद से यह सीट खाली हो गई थी और निर्वाचन आयोग को उपचुनाव का ऐलान करना पड़ा।

चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही आचार संहिता लागू हो गई है। आचार संहिता केवल अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में ही लागू रहेगी। छिंदवाड़ा की बाकी विधानसभाओं में पर आचार संहिता का असर नहीं रहेगा। बता दें कि कांग्रेस के दो और विधायक भाजपा में शामिल हो चुके हैं। हालांकि, विधानसभा से इस्तीफा नहीं देने के कारण वहां उपचुनाव का ऐलान नहीं हुआ है। इसके साथ ही शिवराज सिंह चौहान के सांसद बनने के बाद अब बुधनी सीट भी खाली हो गई है। माना जा रहा है कि जल्द ही इन तीन सीटों पर उपचुनाव होंगे।