खरगोन के होटल में अशोकनगर के सब इंस्पेक्टर ने की खुदकुशी, वारंटी की तलाश में गए थे
एक वारंटी की तलाश में खरगोन आए अशोकनगर कोतवाली में पदस्थ सब इंस्पेक्टर अक्षय कुशवाहा ने होटल के कमरे में सुसाइड कर लिया। शनिवार दोपहर तक दरवाजा न खोलने पर पुलिस ने पहुंचकर देखा तो वे चादर से बने फंदे पर लटके मिले।

खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन शहर से शनिवार को एक दर्दनाक घटना की खबर सामने आई है। यहां गोपाल होटल के एक कमरे में अशोकनगर जिले में पदस्थ सब इंस्पेक्टर अक्षय कुशवाह (30) का शव फंदे से लटका मिला है। पुलिस के मुताबिक, उन्होंने होटल की चादर से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि मौके से कोई भी सुसाइड नोट नहीं बरामद किया गया है।
यह भी पढ़ें:ढाका इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल में लगी भीषण आग, सभी विमानें स्थगित
जानकारी के अनुसार, एसआई अक्षय कुशवाह शुक्रवार देर रात करीब 1 बजे होटल पहुंचे थे और एक कमरा बुक किया था। शनिवार दोपहर तक जब उन्होंने दरवाजा नहीं खोला तो होटल स्टाफ ने उन्हें कई बार आवाज लगाई। कोई जवाब नहीं मिलने पर स्टाफ ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा तो अंदर अधिकारी का शव फंदे पर लटका मिला।
पुलिस ने घटनास्थल की वीडियोग्राफी कर जांच शुरू कर दी है। खरगोन कोतवाली टीआई बीएल मंडलोई ने बताया कि एसआई यहां एक वारंटी की तलाश में आए थे। कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।
यह भी पढ़ें:भोपाल में पटाखा गन से बच्चे की आंख झुलसी, AIIMS ने दिवाली के लिए जारी की एडवाइजरी
घटना की सूचना मिलते ही अशोकनगर पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित किया। परिजन खरगोन के लिए रवाना हो चुके हैं। पुलिस ने बताया कि परिजनों के आने के बाद विस्तृत बयान लेकर आत्महत्या की वजह का पता लगाया जाएगा। फिलहाल पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है।
अक्षय कुशवाह मूल रूप से गुना जिले के रहने वाले थे। वे लंबे समय से अशोकनगर में पदस्थ थे और कचनार थाना प्रभारी सहित कई थानों में अपनी सेवाएं दे चुके थे। वर्तमान में वे अशोकनगर कोतवाली में पदस्थ थे।