लॉकडाउन खुलने की जगमग
चीन के वुहान शहर को 76 दिनों बाद मिली लॉकडाउन से मुक्ति
1. कोरोना से मुक्ति की खुशी
दुनिया में कोरोना वायरस के एपिसेंटर रहे चीन के वुहान में बुधवार को कुछ शर्तों के साथ 76 दिन बाद लॉकडाउन हटा लिया गया। इस नई सुबह का पूरे शहर ने बड़ी गर्मजोशी से स्वागत किया। शहर की इमारतों को लाइटिंग से सजाया गया। यात्रा प्रतिबंध हटने के बाद हजारों की संख्या में सड़क, हवाई और रेल मार्ग से लोग वुहान से बाहर जाते देखे गए। वुहान की यह फोटो Transformer~Jimson ने ट्वीट की है।