MP: सिंगरौली में ऑर्केस्ट्रा डांसर से जंगल में गैंगरेप, पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार
22 साल की युवती एक कार्यक्रम में डांस करने के बाद साथी के साथ लौट रही थी। रास्ते में बाइक सवार छह बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। साथी के साथ मारपीट की। युवती को जंगल में घसीटकर ले गए और कुकृत्य किया।

सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली में ऑर्केस्ट्रा डांसर के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। यहां 22 साल की युवती एक कार्यक्रम में डांस करने के बाद साथी के साथ लौट रही थी। रास्ते में बाइक सवार छह बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। साथी के साथ मारपीट की। युवती को जंगल में घसीटकर ले गए और कुकृत्य किया।
घटना बुधवार देर रात की है। पीड़िता के साथी का आरोप है कि पुलिस ने जंगल में युवती को तलाश करने के बजाय उसे थाने में बिठाए रखा और मारपीट की। बताया जा रहा है कि आरोपी कार्यक्रम में मौजूद थे, वे डांस कर रही लड़कियों पर कमेंट कर रहे थे। इसके बाद पीछा करने लगे और सुनसान इलाके में साथी के साथ मारपीट कर युवती को घसीटते हुए जंगल में ले गए।
यह भी पढे़ं: सीधी में जादू-टोने के शक में बुजुर्ग महिला की पीट-पीटकर हत्या, बचाने पहुंचे बेटे और पोते को भी पीटा
पुलिस के उप-विभागीय अधिकारी (एसडीओपी) केके पांडे ने मीडिया को बताया कि बृहस्पतिवार तड़के जंगल में हुई इस घटना के लिए पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पीड़िता एक कार्यक्रम के बाद घर लौट रही थी, तभी बाइक सवार लोगों ने उसका कथित तौर पर अपहरण कर लिया और उसे जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर एक जंगल में ले गए।
पांडे ने बताया कि आरोपियों ने युवती से बलात्कार किया और उसका मोबाइल फोन छीन लिया। फिर उसे जंगल में छोड़ दिया। पीड़िता किसी प्रकार मदद लेकर घर पहुंची और उसी रात पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। एसडीओपी ने बताया कि पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी पंकज शाह, सुंदरलाल शाह, राहुल शाह, राजू शाह, ओमप्रकाश शाह और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। विधिक कार्रवाई के बाद आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। स्थानीय लोगों में आक्रोश है और वे दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सीएम मोहन यादव पर निशाना साधा है और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।
पटवारी ने एक्स पोस्ट में लिखा, 'सिंगरौली के माड़ा थाना क्षेत्र में एक 23 वर्षीय युवती से गैंगरेप की सनसनीखेज घटना सामने आई है! बताया जा रहा है इस शर्मनाक कृत्य में आधा दर्जन युवक शामिल थे। गृहमंत्री मोहन यादव जी का कलंकित कार्यकाल काले-टीकों से शर्मसार कर रहा है! बीजेपी को लाड़लियों की सुरक्षा में भी अपने समय का निवेश करना चाहिए।'