MP: धार में टैंकर ने कार और पिकअप को मारी जोरदार टक्कर, 7 लोगों की मौत और 3 घायल

बुधवार रात धार जिले के बदनावर-उज्जैन फोरलेन पर रॉन्ग साइड से आ रहे गैस टैंकर ने कार और पिकअप को टक्कर मार दी। हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Updated: Mar 13, 2025, 10:09 AM IST

धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में बुधवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। जिले के बदनावर के बड़नगर उज्जैन फोरलेन पर यह हादसा हुआ है, जहां टैंकर ने कार और पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी। इसके चलते 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को रतलाम रेफर किया गया है।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कुछ लोग कार और पिकअप में फंस गए थे। उन्हें क्रेन की मदद से निकाला जा सका। कार सवार सभी लोग मंदसौर के एयू स्मॉल फायनेंस बैंक के कर्मचारी थे। जो इंदौर में एक बैठक में शामिल होकर लौट रहे थे।

जानकारी के मुताबिक, रात करीब 11 बजे इंडेन गैस टैंकर नंबर GJ 34 AY 8769 उज्जैन की ओर जा रहा था। बदनावर-उज्जैन बायपास पर टैंकर रॉन्ग साइड से आ रहा था। इसी दौरान टैंकर ने पहले बदनावर की ओर जा रहे पिकअप को टक्कर मारी।

इसके बाद उसके पीछे आ रही कार क्रमांक MP14 CD 2552 को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि पिकअप वाहन टैंकर के नीचे घुस गया। पिकअप में पांच लोग सवार थे, जिनमें से तीन की मौत हो गई। दो घायलों को अस्पताल ले जाया गया।पिकअप वाहन नया और बिना नंबर का है। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पिकअप में फंसे घायलों को निकाला जा सका।

कार में चार लोग सवार थे। इनमें से तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। एक अन्य को बदनावर सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे रतलाम मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया। रतलाम ले जाते समय रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। टैंकर चालक भी गंभीर रूप से घायल है।