भोपाल-नर्मदापुरम हाईवे पर बड़ा हादसा, यात्री बस पलटने से 25 लोग गंभीर रूप से घायल

भोपाल-नर्मदापुरम हाईवे पर सागर हॉस्पिटल के पास देर रात करीब 12:30 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। उज्जैन से वाराणसी जा रही रमाशिव ट्रेवल्स की बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिसमें 25 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

Updated: Feb 09, 2025, 12:49 PM IST

Photo Courtesy: DB
Photo Courtesy: DB

भोपाल| भोपाल-नर्मदापुरम हाईवे पर सागर हॉस्पिटल के पास देर रात करीब 12:30 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। उज्जैन से वाराणसी जा रही रमाशिव ट्रेवल्स की बस (MP41 ZF 8568) अचानक डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बस में करीब 50 यात्री सवार थे, जिनमें से 25 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस के सामने अचानक क्रेटा कार (MP04 ZH 7573) ने कट मारकर ओवरटेक किया, जिससे बचने के प्रयास में बस का संतुलन बिगड़ा और वह डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद राहगीरों ने शीशा तोड़कर यात्रियों को बाहर निकालना शुरू किया।

यह भी पढ़ें: रतलाम-इंदौर फोरलेन पर हुआ भीषण सड़क हादसा, महिला कॉन्स्टेबल और पति की मौत

प्रत्यक्षदर्शी राज जोशी, जो अपनी बाइक से बस के पीछे चल रहे थे, ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद उन्होंने बस का शीशा तोड़कर यात्रियों को बाहर निकालने में मदद की। वहीं, दुर्घटना के बाद क्रेटा कार में सवार तीन लोग, जिनमें एक युवती भी शामिल थी, मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घायलों को नोवल अस्पताल, सागर हॉस्पिटल और एम्स में भर्ती कराया है।

बस में सफर कर रहे यात्री राजेश, जो ड्राइवर के पास बैठे थे, ने बताया कि बस पूरी तरह भरी हुई थी, इसलिए वह और दो अन्य लोग ड्राइवर केबिन में बैठे थे। अचानक तेज रफ्तार में आई क्रेटा कार ने ओवरटेक किया, जिससे बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर के बाद बस करीब 50 मीटर दूर जाकर पलट गई। बस पलटते ही आसपास के लोग दौड़कर आए और यात्रियों को बाहर निकालने में मदद की। कई यात्री खून से लथपथ थे, लेकिन गनीमत रही कि किसी की मौत नहीं हुई।

हादसा इतना जबरदस्त था कि बस जिस जगह डिवाइडर से टकराई, वहां का रोडलाइट पोल उखड़कर 100 फीट दूर जा गिरा। कांच के टुकड़े हाईवे पार सर्विस रोड तक बिखर गए, जबकि बस के परखच्चे 200 मीटर तक फैल गए।

एडिशनल एसपी ट्रैफिक ने बताया कि बस में करीब 40-50 यात्री सवार थे, जिनमें से 8 लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं, जबकि बाकी सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटना के बाद एक युवक बस से सामान चुराने की कोशिश कर रहा था, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।