मैहर में प्रयागराज महाकुंभ से लौट रही कार पलटी, एक की मौत, चार घायल
प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे दोस्तों की कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक की मौत हो गई वहीं चार लोग घायल हो गए।

मध्य प्रदेश के मैहर जिले में नेशनल हाइवे 30 पर अमरपाटन थाना क्षेत्र के नादन टोला गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे दोस्तों की कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कटनी जिले के कंदवारा गांव निवासी संजय कुशवाहा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में शुभम राय, मोहित कुशवाहा, सनी राय और सुशील लोधी शामिल हैं। सभी घायलों को स्थानीय सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार, हादसा देर रात करीब 11 बजे हुआ, जब सभी लोग प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कर वापस घर लौट रहे थे। मृतक संजय कुशवाहा ने हाल ही में सेकंड हैंड कार खरीदी थी, और इसी खुशी में उसने अपने दोस्तों के साथ महाकुंभ जाने का फैसला किया। लौटते समय नादन टोला गांव के पास हाईवे पर अचानक एक गाय सामने आ गई। गाय को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर पलट गई।
यह भी पढ़ें: भोपाल: कलेक्ट्रेट परिसर में किसान ने कार में लगाई आग, परिवार पर मुकदमा दर्ज
घटना की सूचना मिलते ही अमरपाटन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं कार चालक सनी राय ने बताया कि यह हादसा अचानक गाय के सामने आने के कारण हुआ। सभी दोस्त महाकुंभ स्नान कर लौट रहे थे और घर पहुंचने ही वाले थे कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हो गई। पुलिस ने सभी घायलों के परिजनों को सूचना दे दी है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।