महंगाई पर यह क्या कह गए सिंधिया समर्थक मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया

सुबह की चाय और आपके प्रदेश की सर्द-गर्म खबरें सुनें पंकज शुक्ला के साथ सिर्फ हम समवेत पर

Updated: Nov 01, 2021, 03:00 AM IST

हम समवेत मे आज के 'समाचार सारांश' में सुनिए एमपी के अखबारों में छपी खबरें एक साथ। यहां आपको मिलेगी वो खबरें जो आपके लिए जानना महत्वपूर्ण हैं। सिर्फ एक नज़र में 

तनख्वाह बढ़ी है तो महंगाई भी स्वीकारो 

देश में बढ़ती महंगाई को लेकर मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा है कि इन वर्षों में अगर आमदनी बढ़ी है तो हमें थोड़ी बहुत महंगाई भी स्वीकार करनी चाहिए। हर चीज तो सरकार फ्री में दे नहीं सकती है।

मतदान के बाद ईवीएम का पहरा

सतना जिले में उपचुनाव मतदान के बाद मत पेटियां सतना कलेक्ट्रेट भवन स्ट्रांग रूम में रखी है। जब से स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीन रखी गई हैं तब से कांग्रेस प्रत्याशी कल्पना वर्मा लगातार अपने समर्थकों के साथ दिन रात बैठकर कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए पहरा दे रही हैं।

विधानसभा अध्यक्ष की यात्रा से उभरी गुटबाजी

रीवा जिले के देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में स्पीकर गिरीश गौतम की साइकिल यात्रा के दौरान विध्य में मौजूद भाजपा की गुटबाजी व अंतर्कलह भी सामने आ गई। उन्होंने पूर्व मंत्री व रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला के नाम का जिक्र किए बिना कई सवाल उठा दिए।