आधे MP में आंधी और बारिश का अलर्ट, हरदा-बैतूल में गिर सकते हैं ओले
वेस्टर्न डिस्टरबेंस और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते आज भी मध्य प्रदेश में मौसम बदला रहेगा। मौसम विभाग ने खरगोन, खंडवा, हरदा और बैतूल में ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है।

भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है, जिसकी वजह पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन है। गुरुवार को खरगोन, खंडवा, हरदा और बैतूल में ओलावृष्टि के आसार हैं। इसके अलावा ग्वालियर, जबलपुर समेत आधे प्रदेश में आंधी और हल्की बारिश हो सकती है। भोपाल, इंदौर में बादल छा सकते हैं।
मौसम विभाग ने ग्वालियर, जबलपुर, मुरैना, श्योपुर, भिंड, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, रीवा, मैहर, पन्ना, कटनी, दमोह, सागर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, रायसेन, नर्मदापुरम, सीहोर में गरज-चमक और हल्की बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी चल सकती है।
यह भी पढ़ें: भोपाल: वक्फ संशोधन बिल के समर्थन में सड़कों पर उतरी मुस्लिम महिलाएं, कांग्रेस ने बताया स्पॉन्सर्ड इवेंट
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि ट्रफ, वेस्टर्न डिस्टरबेंस और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से प्रदेश में मौसम बदला है। गुरुवार को ओलावृष्टि, आंधी और हल्की बारिश हो सकती है।
इससे पहले बुधवार शाम मंदसौर के गरोठ और शामगढ़ में ओले गिरे। सागर के ग्रामीण इलाकों में भी देर रात बारिश के साथ ओले गिरे। जैसीनगर क्षेत्र के कंदेला में इनका आकार बेर के बराबर था। गौरझामर इलाके में भी बारिश हुई। सागर शहर में रात 3 से सुबह 5 बजे के बीच हल्की बारिश हुई। गुरुवार सुबह से धूप-छांव का दौर जारी है।
वहीं, डिडौरी, छिंदवाड़ा, मंडला, सिवनी, उमरिया समेत कई शहरों में बारिश हुई। भोपाल में दोपहर तक बादल छाए रहे। बदले मौसम की वजह से दिन के तापमान में भी गिरावट हुई है।