भोपाल AIIMS के लिफ्ट के अंदर चेन स्नैचिंग, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल, जांच में जुटी पुलिस

भोपाल के एम्स अस्पताल में 25 जनवरी को लिफ्ट के अंदर महिला कर्मचारी से चेन स्नैचिंग हुई। आरोपी ने अकेला पाकर मंगलसूत्र छीना और भागा निकला। वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरु की।

Updated: Jan 27, 2026, 06:33 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल स्थित एम्स अस्पताल में लिफ्ट के अंदर महिला कर्मचारी के साथ चेन स्नैचिंग की घटना हुई। अस्पताल में हुई इस वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह वारदात रविवार 25 जनवरी की शाम को हुई थी लेकिन सोमवार 26 जनवरी को जब इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया तब मामले का उजागर हुआ।

पीड़िता महिला का नाम वर्षा है जो एम्स भोपाल के स्त्री रोग विभाग में अटेंडेंट के पद पर कार्यरत हैं। ड्यूटी के दौरान वह ब्लड बैंक के पीछे स्थित लिफ्ट में अकेली थी। इसी दौरान चेहरे पर मास्क पहना एक युवक लिफ्ट में दाखिल हुआ। उसने खुद को सामान्य मरीज या किसी से मिलने आया व्यक्ति दिखाते हुए मेडिकल विभाग से जुड़ा सवाल किया। वर्षा ने सामान्य रूप से उसका जवाब दिया।

यह भी पढ़ें:विशेष दर्शन पर मंदिर समिति का एकाधिकार, सुप्रीम कोर्ट ने महाकाल मंदिर से जुड़ी याचिका खारिज की

जैसे ही लिफ्ट तीसरी मंजिल पर पहुंची और दरवाजा खुला वैसे ही युवक बाहर निकला और अचानक पलटकर वर्षा पर झपट पड़ा। उसने महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र और मोती वाली नेकलेस छीनने की कोशिश की। हाथापाई के दौरान मंगलसूत्र आरोपी के हाथ लग गया जबकि मोती वाली नेकलेस टूटकर लिफ्ट के फर्श पर गिर गई।

घटना के तुरंत बाद आरोपी सीढ़ियों की ओर भागा और अस्पताल परिसर से ओपीडी गेट के रास्ते फरार हो गया। पूरी वारदात लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि आरोपी ने पहले लिफ्ट को चेक किया फिर महिला को अकेला देखकर अंदर घुसा और मौका मिलते ही वारदात को अंजाम देकर वहां से भाग निकला।

यह भी पढ़ें:कल्याण-डोंबिवली में शिवसेना UBT के 4 पार्षद गायब, जांच में जुटी पुलिस, खंगाले जा रहे CCTV फुटेज

घटना के समय लिफ्ट के पास कोई सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं था। रविवार और 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की छुट्टी के कारण मरीजों की संख्या कम थी जिससे अस्पताल परिसर रोजाना की तुलना सुनसान था। रूटीन चेकिंग के दौरान जब गार्ड मौके पर पहुंचा तब घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई।

पीड़िता ने इस घटना की सूचना तुरंत बागसेवनिया पुलिस को दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है लेकिन खबर लिखे जाने तक आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि एम्स भोपाल में यह पहली बार है जब किसी महिला कर्मचारी के साथ चेन स्नैचिंग जैसी गंभीर घटना हुई है।

यह भी पढ़ें:MP में मौसम का बड़ा उलटफेर, 4.9 डिग्री तक गिरा पारा, कोहरे के बीच 28 जिलों में बारिश का अलर्ट