मुरैना में छात्रों के दो गुटों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग, एक की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल
मुरैना जिले में सोमवार और बुधवार की शाम अंबाह क्षेत्र के मिडेला तिराहे पर छात्रों के दो गुट आमने-सामने आ गए और पुरानी दुश्मनी के चलते दोनों ओर से अंधाधुंध फायरिंग शुरू हो गई। इस घटना में एक की मौत हो गई जबकि 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

मुरैना| मुरैना जिले में सोमवार और बुधवार की शाम अंबाह क्षेत्र के मिडेला तिराहे पर छात्रों के दो गुट आमने-सामने आ गए और पुरानी दुश्मनी के चलते दोनों ओर से अंधाधुंध फायरिंग शुरू हो गई। इस हिंसक झड़प में एक युवक की जान चली गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सूत्रों के अनुसार, अमनदीप तोमर और अजय तोमर के बीच पहले से विवाद चल रहा था। इसी पुरानी अदावत के चलते अजय अपने भाई आर्यन तोमर के साथ बाइक पर सवार होकर मिडेला चौराहे पहुंचा और अमनदीप पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में अमनदीप ने भी गोलियां चलाईं, जिससे अजय और आर्यन बुरी तरह घायल हो गए।
यह भी पढ़ें: सीएम मोहन यादव का पुतला फूंकने पर एक्शन, पचोर में कांग्रेस नेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
इस घटना के दौरान सत्यवीर तोमर नामक दुकानदार अपनी दुकान में बैठा था, तभी एक गोली उसकी जांघ में जा लगी और वह घायल हो गया।
फायरिंग की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अंबाह के स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां से उन्हें मुरैना रेफर किया गया। गंभीर रूप से घायल अजय, आर्यन, अमनदीप और दुकानदार सत्यवीर तोमर को ग्वालियर भेजा गया, जहां इलाज के दौरान अजय ने दम तोड़ दिया।
अजय के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने छह नामजद और तीन अज्ञात युवकों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, अमनदीप की ओर से तीन नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की कोशिश का प्रकरण दर्ज किया गया है।
अंबाह थाना प्रभारी सत्येंद्र कुशवाहा ने बताया कि दोनों गुटों के बीच पहले से चली आ रही रंजिश के कारण ये घटना हुई। फिलहाल आरोपियों की तलाश जारी है और क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है ताकि स्थिति पर नियंत्रण बना रहे।