ओलावृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लेने खेतों में पहुंचे CM, 32 हजार प्रति हेक्टेयर की दर से मुआवजे का ऐलान

सिर्फ फसल ही नहीं अन्य नुकसान की भी पूर्ति की जाएगी। गाय-भैंस की मृत्यु होने पर ₹37 हजार, भेड़-बकरी की हानि होने पर 4 हजार देंगे। बछड़ा-बछिया पर ₹20 हजार और मुर्गा-मुर्गी की हानि होने पर प्रति मुर्गा-मुर्गी ₹100 दिए जाएंगे: सीएम शिवराज

Updated: Mar 21, 2023, 02:16 PM IST

विदिशा। मध्य प्रदेश में बीते एक हफ्ते से हो रही बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों को भारी क्षति पहुंचाया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बारिश और ओलावृष्टि से बर्बाद फसलों का जायजा लेने आज विदिशा पहुंचे। जिले के पटवारी खेड़ी गांव में मुख्यमंत्री किसान के साथ खेत में बैठ गए। यहां उन्होंने गेहूं की बालियों को देखा और किसानों से कहा कि चिंता मत करो मैं हूं। सर्वे कराया जा रहा है। जो भी नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई की जाएगी।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि हर खेत में मैं पहुंच नहीं सकता, लेकिन संदेश पूरे प्रदेश के किसानों के लिए है कि अगर आपकी फसलों को 50 प्रतिशत से ज्यादा नुकसान पहुंचा है तो 32 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर की दर से हम राहत राशि देंगे। हमने ये फैसला भी किया है कि प्रभावित किसानों से कर्ज वसूली स्थगित कर दी जाएगी। कर्ज का ब्याज भी सरकार भरवाएगी और अगले साल किसानों को जीरो परसेंट ब्याज पर कर्जा मिले, इसके पुख्ता इंतजाम हम करेंगे।

सीएम चौहान ने आगे कहा, 'हर किसान के खेत का ईमानदारी से सर्वे होगा। गेँहू, चना, मसूर, सरसों और हार्टिकल्चर सहित सभी फसलों का सर्वे होगा। किसानों को राहत देने के लिए उदारतापूर्वक सर्वे हो, कोई कोताही न हो। राजस्व विभाग, पंचायत विभाग और कृषि विभाग के कर्मचारी मिलकर सर्वे का काम करेंगे ताकि कहीं कोई बेईमानी न हो। साथ ही पंचायत भवन में सर्वे में हुए नुकसान के आंकलन को चिपकाया जाएगा ताकि पारदर्शिता रहे।'

मुख्यमंत्री ने कहा, 'किसान खेत में सिर्फ पानी नहीं अपने खून-पसीने की बूंदे भी टपकते हैं तब जाकर घर में अन्न के दाने आते हैं। लेकिन फसल आने से पहले यदि प्राकृतिक आपदा आ जाए तो किसान बुरी तरह टूट जाता है। हमने तय किया है कि 50% से अधिक नुकसान होने पर प्रति हेक्टेयर ₹32 हजार की राहत राशि देंगे। सिर्फ फसल ही नहीं अन्य नुकसान की भी पूर्ति की जाएगी। गाय-भैंस की मृत्यु होने पर ₹37 हजार, भेड़-बकरी की हानि होने पर ₹4 हजार देंगे। बछड़ा-बछिया पर ₹20 हजार और मुर्गा-मुर्गी की हानि होने पर प्रति मुर्गा-मुर्गी ₹100 दिए जाएंगे। मकानों के नुकसान की भी भरपाई की जाएगी।'

कांग्रेस ने बताया फोटो सेशन

वहीं कांग्रेस ने इसे फोटो सेशन करार दिया है। मध्य प्रदेश कांग्रेस किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष केदार सिरोही ने कहा, 'सीएम शिवराज नाटक नौटंकी छोड़कर पहले सर्वे शुरू कराएं। हफ्तेभर हो गए अभी इनका फोटो सेशन ही शुरू हुआ है। 32 हजार रुपए काफी नहीं हैं। प्रति हेक्टेयर फसल की लागत 65 हजार है। जिसका नुकसान हुआ उसका शत प्रतिशत नुकसान हुआ है। प्रदेश के 80 लाख हेक्टेयर भूभाग बारिश और ओलावृष्टि के चपेट में है। लेकिन हर साल की तरह इस बार भी सीएम सिर्फ घोषणाएं कर रहे हैं।'