मध्य प्रदेश में ठंडी हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, भोपाल समेत 7 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट

मध्य प्रदेश में ठंड ने एक बार फिर अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है। शनिवार को भोपाल, सागर, ग्वालियर, टीकमगढ़, अशोकनगर और सेंधवा समेत 7 जिलों में कोल्ड-डे का अलर्ट जारी किया गया।

Updated: Jan 18, 2025, 09:56 AM IST

Photo Courtesy: DB
Photo Courtesy: DB

भोपाल| मध्य प्रदेश में ठंड ने एक बार फिर अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है। शनिवार को भोपाल, सागर, ग्वालियर, टीकमगढ़, अशोकनगर और सेंधवा समेत 7 जिलों में कोल्ड-डे का अलर्ट जारी किया गया। सुबह कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी बेहद कम हो गई। सेंधवा में 10 मीटर और अशोकनगर में 50 मीटर तक ही दृश्यता रही, जिसके कारण लोग अपनी गाड़ियों की हेडलाइट जलाकर सफर करने को मजबूर हुए। ठंड की वजह से सड़कों और बाजारों में सन्नाटा छाया रहा।

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बर्फीली हवाओं की रफ्तार बढ़ने से ठंड का असर और ज्यादा महसूस होगा। अगले तीन दिनों तक प्रदेश में घने कोहरे का प्रभाव रहेगा, जिससे लोगों को सुबह-शाम अधिक ठंड झेलनी पड़ेगी। शुक्रवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर समेत 18 शहरों में कोल्ड-डे जैसी स्थिति रही। इन शहरों में दिन का तापमान 23 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत से काफी नीचे है।

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में जारी है ठंड का कहर, कई जिलों में कोहरे और ठंडी हवाओं का दौर

प्रदेश में ठंड बढ़ने की वजह तेज गति से चलने वाली हवाएं और पश्चिमी विक्षोभ को बताया जा रहा है। शुक्रवार को 287 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही इन हवाओं ने प्रदेशभर में ठंड का असर तेज कर दिया। मौसम विभाग ने पूरे जनवरी महीने में कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान लगाया है।

वहीं रात के तापमान की बात करें तो भोपाल में 12.6 डिग्री, इंदौर में 12.8 डिग्री, ग्वालियर में 11.2 डिग्री, उज्जैन में 10.4 डिग्री और जबलपुर में 8.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। प्रदेश के अन्य शहरों में भी ठंड का प्रकोप दिखा। रायसेन सबसे ठंडा रहा, जहां दिन का तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। इसके अलावा टीकमगढ़, गुना, सागर और खजुराहो जैसे शहरों में भी तापमान में भारी गिरावट देखी गई।

मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, छतरपुर, सागर और टीकमगढ़ जिलों में घने कोहरे की संभावना जताई है।