सारंगपुर में कार सवार परिवार के साथ लूटपाट, सोने के आभूषण, नकदी और कपड़े लूट ले गए नकाबपोश

ग्वालियर से इंदौर जा रहे परिवार पर शुक्रवार सुबह तीन नकाबपोश बदमाशों ने लट्ठ से हमला कर 12 हजार रुपए, दो तोला सोने के आभूषण, बैग में रखे जूते, टी-शर्ट, जैकेट, चड्डी-बनियान तक ले गए।

Updated: Jan 24, 2025, 06:09 PM IST

सारंगपुर। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। शुक्रवार तड़के जिले के सारंगपुर में एक कार सवार परिवार के साथ गुंडों ने न सिर्फ मारपीट बल्कि लूटपाट भी की। आरोपी 12 हजार रुपए, दो तोला सोने के आभूषण, बैग में रखे जूते, टी-शर्ट, जैकेट, चड्डी-बनियान तक उठा ले गए।

इंदौर के गीता भवन निवासी आदेश सिंह अपने परिवार के साथ ग्वालियर में एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। कार में तीन पुरुष, एक महिला और दो बच्चे सवार थे। हाईवे पर ट्रेंचिंग ग्राउंड के पास उनकी कार का टायर पंक्चर हो गया। जैसे ही वे टायर बदलने लगे, तीन नकाबपोश बदमाशों ने उनपर लाठियों से हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें: भोपाल के VVIP इलाकों में भी चोरों की एंट्री, सीनियर IAS अफसर के शासकीय आवास में घुसा शातिर

आरोपियों ने उनसे नकदी, गहने और कपड़े छीन लिए। लूटे गए गहनों में हार, टॉप्स और मंगलसूत्र तक शामिल हैं। घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी आकांक्षा हाड़ा और एसडीओपी अरविंद सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस को शक है कि घटना स्थल के पास स्थित देवकुआं क्षेत्र की दरगाह पर जमा होने वाले नशेड़ियों ने यह वारदात की है। 

पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि जिस परिवार के साथ लूटपाट हुई है, वह आरएसएस से जुड़ा है। घटना के कुछ देर बाद बड़ी संख्या में आरएसएस के कार्यकर्ता भी थाने में इकट्‌ठा हो गए थे।