रीवा में नशे के लिए कफ सिरप की तस्करी, पुलिस ने 60 शीशी सिरप के साथ दो तस्कर को पकड़ा
मध्य प्रदेश के रीवा और अमरपाटन में पुलिस ने नशीली कफ सिरप तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। रीवा में 60 शीशी, अमरपाटन में 120 शीशी जब्त की गई।

रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा और अमरपाटन में पुलिस ने नशीली कफ सिरप तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अपराध के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। रीवा सिटी में लखौरीबाग इलाके से पुलिस ने लक्ष्मी चंद्र लोनिया को गिरफ्तार किया, जबकि अमरपाटन में सैमुअल रोजी खान और नारायण सिंह बाघल को पकड़ा है। प्रदेश में बीते कुछ दिनों से कफ सिरप को लेकर खूब बवाल हो रहा है। बीते कुछ दिनों में नकली कफ सिरप के चलते कई बच्चों की मौत हुई है जिसके बाद प्रशासन ने इसके खिलाफ कार्रवाई कर रहा है।
रीवा में कोतवाली थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि राधा कृष्ण मंदिर के पास तस्करी के लिए नशीली कफ सिरप रखी गई है जिसके बाद पुलिस ने तुरंत दबिश दी। कबाड़ी मोहल्ला का निवासी आरोपी लक्ष्मी चंद्र लोनिया पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। आरोपी के पास से 60 शीशी नशीली कफ सिरप बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग 11,700 रुपए बताई जा रही है। इसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और मध्य प्रदेश ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें:श्योपुर में मिट्टी के टीले के नीचे दबे 6 लोग, 1 बच्ची की हुई मौत, 5 गंभीर रूप से घायल
इसी तरह, अमरपाटन पुलिस ने आईटीआई अमरपाटन के पास सूचना के आधार पर अवैध कुवैती सीएएफ रेलवे ट्रांसपोर्टेशन के लिए 120 शीशी ओरेक्स कंपनी की अवैध कफ सिरप जब्त की। इस कार्रवाई में विजय सिंह परस्ते की अगुवाई वाली टीम ने मुख्य आरोपी सैमुअल रोजी खान और नारायण सिंह बाघल (23 वर्ष, पोर्टेबल मुडवार निवासी) को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और फैक्ट्री नियंत्रण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने मामले की जानकारी करते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना बेहद महत्वपूर्ण साबित हुई और पुलिस ने तस्करों को धर दबोचा। विशेषज्ञों और स्थानीय प्रशासन का कहना है कि नशीली दवाओं की तस्करी समाज के लिए गंभीर खतरा है। इसलिए केवल पुलिस ही नहीं, बल्कि समुदाय की सतर्कता और जागरूकता भी अत्यंत जरूरी है। नागरिकों से अपील की गई है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना पुलिस को दें।
यह भी पढ़ें:छतरपुर में DAP खाद का अवैध परिवहन करते दो पकड़ाए, 50 हजार की खाद जब्त