हैदराबाद जा रही इंडिगो फ्लाइट में मानव बम की धमकी, मुंबई में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

कुवैत से हैदराबाद जा रही इंडिगो फ्लाइट को ‘ह्यूमन बम’ की ईमेल धमकी के बाद मुंबई डायवर्ट किया गया। विमान सुबह 8:10 बजे सुरक्षित उतरा। एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों, बम निरोधक दस्तों ने फ्लाइट, यात्रियों और लगेज की कड़ी जांच की। अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

Publish: Dec 02, 2025, 02:40 PM IST

मुंबई। कुवैत से हैदराबाद जा रही इंडिगो की फ्लाइट को मंगलवार सुबह इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। फ्लाइट में ह्यूमन बम होने की धमकी मिलने के बाद यह फैसला किया गया। मंगलवार तड़के धमकी मिलने के बाद फ्लाइट संख्या 6E1234 को बीच रास्ते मुंबई डायवर्ट करके इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। एयरपोर्ट अथॉरिटी, CISF, पुलिस, बम निरोधक दस्ते, सबको तुरंत अलर्ट पर रखा गया और रनवे से लेकर अलग-बे तक पूरी सुरक्षा व्यवस्था एक झटके में सक्रिय हो गई।

यह धमकी एक ईमेल के जरिए दिल्ली एयरपोर्ट को मिली थी। जिसमें लिखा था कि फ्लाइट में एक ह्यूमन बम मौजूद है। मेल को गंभीर मानकर सभी एजेंसियों ने तुरंत प्रोटोकॉल लागू किया। उसी दौरान इंडिगो का एयरबस A321-251NX कुवैत से रात 1:56 बजे उड़ चुका था। धमकी की जानकारी मिलते ही उसे सीधे मुंबई की ओर मोड़ दिया गया।

मुंबई एयरपोर्ट पर सुबह 8:10 बजे विमान सुरक्षित उतरा। उससे पहले ही टर्मिनल और रनवे पर आपात स्थिति के लिए सारे इंतजाम तैयार कर दिए गए थे। लैंडिंग के बाद विमान को तुरंत एक अलग-बे में ले जाया गया जहां बम निरोधक दस्ता, सुरक्षा एजेंसियां और एयरपोर्ट की टीम यात्रियों से लेकर पूरे विमान और सभी बैग की जांच में जुट गईं। शुरुआती जांच में किसी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन पूरी प्रक्रिया प्रोटोकॉल के अनुसार जारी है।

इंडिगो की ओर से बाद में कहा गया कि फ्लाइट में सुरक्षा खतरा पाया गया था। जिसके चलते विमान को मुंबई डायवर्ट करना पड़ा। कंपनी ने बताया कि समय रहते सभी संबंधित एजेंसियों को सूचना दी गई और जांच पूरी होने तक एयरलाइन ने यात्रियों की असुविधा कम करने की कोशिश की। फ्लाइट की ओर से उन्हें जलपान दिया गया और लगातार अपडेट साझा किए गए। एयरलाइन ने जोर दिया कि यात्रियों, क्रू और विमान की सुरक्षा सर्वोपरि है।

विमान में कितने यात्री थे, इसकी आधिकारिक संख्या अभी तक जारी नहीं की गई है। हालांकि, यात्रियों के सुरक्षित होने की पुष्टि की गई है। एयरपोर्ट और सुरक्षा एजेंसियां अब भी सतर्क हैं और पूरे मामले की जांच जारी है।

गौर करने वाली बात यह भी है कि बीते दिनों ऐसी धमकियों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। एक दिन पहले ही ठाणे के मीरा रोड स्थित एक प्राइवेट स्कूल को ईमेल के जरिए बम धमाके की चेतावनी मिली थी। हालांकि, यह धमकी बाद में फर्जी निकली। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि हर मेल को पूरा महत्व दिया जा रहा है ताकि वास्तविक खतरे को नजरअंदाज न किया जाए।