MP में दलित-आदिवासी अपमान का घूंट पी रहे हैं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शिवराज सरकार को घेरा

छतरपुर में दलित के चेहरे और शरीर पर मल मले जाने की घटना पर मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- भाजपा का सबका साथ, केवल विज्ञापनों में सिमटकर रह गया

Updated: Jul 24, 2023, 03:04 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में दलित आदिवासियों के साथ अत्याचार की घटनाएं नहीं थम रही है। छतरपुर में एक युवक के चेहरे और शरीर पर मल मले जाने की घटना सामने आई है। मामले में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही कहा कि मध्य प्रदेश में दलित-आदिवासी अपमान का घूंट पी रहे हैं।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट किया, 'मध्य प्रदेश में एक महीनें में ही दलित-आदिवासी अत्याचार की दूसरी बेहद निंदनीय व पीड़ादायक वारदात हुई है, जो मानवता को शर्मसार कर देने वाली है।  NCRB Report (2021) के मुताबिक़, भाजपा शासित मध्य प्रदेश में - दलितों के ख़िलाफ़ अपराधों का रेट सबसे ज़्यादा है।  आदिवासियों के ख़िलाफ़ सबसे अधिक अपराध हुए है, हर दिन 7 से ज़्यादा अपराध हुए।'

खड़गे ने आगे लिखा, 'मध्य प्रदेश के हमारे दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग के नागरिक दशकों से भाजपाई कुशासन में अपमान का घूँट पी रहे हैं। भाजपा का "सबका साथ", केवल विज्ञापनों में सिमटकर, एक दिखावटी नारा और PR Stunt बनकर रह गया है। भाजपा, हर दिन बाबासाहेब अंबेडकर जी के सामाजिक न्याय के सपने को चूर-चूर कर रही है। हम माँग करते हैं कि छतरपुर जिले की इस घटना पर कठोर से कठोर कार्रवाई हो।'

बता दें कि छतरपुर के दलित व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि ओबीसी समुदाय से आने वाले रामकृपाल पटेल ने गलती से ग्रीस लगे हाथ से छूने के बाद उसके चेहरे और शरीर पर मानव मल लगा दिया। पीड़ित दशरथ अहिरवार ने शनिवार को पुलिस से संपर्क किया। पुलिस के मुताबिक घटना के संबंध में आरोपी के खिलाफ संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।