इंदौर से रांची, भागलपुर और दरभंगा ट्रेन शुरू करने की मांग, प्रवासी इंदौरियों ने केंद्रीय रेल मंत्री को लिखा पत्र

मध्य प्रदेश के पूर्वोत्तर सांस्कृतिक संस्थान ने इंदौर और मालवा क्षेत्र में बसे बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लाखों प्रवासियों की लंबित मांगों को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को ज्ञापन सौंपा है।

Updated: Dec 30, 2024, 05:27 PM IST

इंदौर| मध्य प्रदेश के पूर्वोत्तर सांस्कृतिक संस्थान ने इंदौर और मालवा क्षेत्र में बसे बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लाखों प्रवासियों की लंबित मांगों को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में इंदौर से दरभंगा और रांची के लिए सीधी ट्रेन शुरू करने, इंदौर-पटना ट्रेन के दैनिक परिचालन और इंदौर-गुवाहाटी ट्रेन को भागलपुर के रास्ते संचालित करने की मांग की गई है।

संस्थान के अध्यक्ष ठाकुर जगदीश सिंह और महासचिव के. के. झा ने प्रवासी समुदाय की समस्याओं को उजागर करते हुए कहा कि इंदौर और मालवा क्षेत्र के प्रवासियों को अपनी जड़ों से जुड़े रहने के लिए पर्याप्त रेल सेवाओं का अभाव है। संस्थान ने दरभंगा को उत्तर बिहार का प्रमुख केंद्र बताते हुए इंदौर से वहां के लिए सीधी ट्रेन सेवा की जरूरत बताई, जिससे न केवल सामाजिक और सांस्कृतिक संबंध मजबूत होंगे, बल्कि व्यापार और धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

संस्थान ने झारखंड के प्रवासियों के लिए रांची को प्रशासनिक, औद्योगिक और शैक्षणिक केंद्र बताते हुए इंदौर से रांची के लिए सीधी ट्रेन सेवा की मांग की। इसके साथ ही, इंदौर-पटना ट्रेन को सप्ताह में तीन दिन के बजाय दैनिक रूप से चलाने की अपील की गई है, ताकि यात्रियों को भारी वेटिंग लिस्ट से राहत मिल सके और रेलवे के राजस्व में भी वृद्धि हो।

यह भी पढे़ं: भिंड: जमीन विवाद में गोलीबारी से मची सनसनी, एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल

ज्ञापन में इंदौर-गुवाहाटी ट्रेन को भागलपुर के रास्ते संचालित करने की मांग रखी गई, जिससे भागलपुर और आसपास के क्षेत्रों को बेहतर रेल कनेक्टिविटी मिलेगी और क्षेत्रीय आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।