ग्वालियर में 5 मंजिला बिल्डिंग का पिलर टूटा, आधी रात खाली कराए गए 27 फ्लैट

ग्वालियर के थाटीपुर की नेहरू कॉलोनी में बनी गोल्डन टॉवर मल्टी का एक पिलर टूट गया। बिल्डिंग एक ओर झुकने लगी तो लोग सड़क की ओर दौड़े।

Updated: Jul 17, 2024, 10:38 AM IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में देर रात एक बड़ा हादसा टल गया। मंगलवार देर रात यहां एक पांच मंजिला बिल्डिंग का पिलर टूट गया। पिलर के टूटने से बिल्डिंग में रह रहे लोगों को जोरदार झटका महसूस हुआ। बिल्डिंग भी एक ओर झुकने लगी। आनन फानन में लोग बाहर दौड़े।

नेहरू कॉलोनी में बनी गोल्डन टॉवर मल्टी में 27 फ्लैट हैं। नगर निगम ने देर रात 1 बजे तक सभी फ्लैट खाली करा लिए। मल्टी 8 साल पुरानी बताई जा रही है। पार्किंग सहित चार मंजिला इमारत के ऊपर दो पेंट हाउस हैं। इसे बिल्डर मोहन बांदिल ने बनाया था। यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि एक-दो दिन से मल्टी में कुछ आवाज आ रही थी। रात में पिलर पर नजर पड़ी तो आरसीसी के साथ लोहे के सरिए तक टूट चुके थे।

निवासी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि एक समय के लिए तो ऐसा लगा कि अब मल्टी गिर ही जाएगी। अमित गुप्ता का कहना है कि 301 फ्लैट में रहते हैं। उनके फ्लैट में दरारें आ गई हैं। निगमायुक्त आयुक्त हर्ष सिंह ने कहा कि मल्टी की जांच एमआईटीएस से कराएंगे। सिटी प्लानर ने बताया कि लेआउट को देखकर लगता है कि परमिशन से ही मल्टी बनी है।

मल्टी में कोई न जाए, इसके लिए मल्टी के दोनों तरफ बैरिकेड लगाकर पुलिस जवान तैनात कर दिए गए हैं।साथ ही मल्टी पर सूचना भी लगाई गई है कि जब तक बिल्डिंग को पूरी तरह सुरक्षित घोषित नहीं किया जाता है, वहां कोई नहीं रह सकता। वहीं, जिस जगह पिलर टूटा है, वहां निगम ने जैक लगाकर बिल्डिंग को साधा है।