पंचकूला में एयरफोर्स का फाइटर प्लेन दुर्घटनाग्रस्त, प्रशिक्षण उड़ान के दौरान हुआ हादसा

भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान आज हरियाणा के पंचकूला में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान ने प्रशिक्षण उड़ान के लिए अंबाला एयरबेस से उड़ान भरी थी।

Updated: Mar 07, 2025, 06:45 PM IST

पंचकूला। भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान आज हरियाणा के पंचकूला में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान ने प्रशिक्षण उड़ान के लिए अंबाला एयरबेस से उड़ान भरी थी। पायलट विमान से सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहा। भारतीय वायुसेना ने हादसे की जांच का आदेश दे दिया है।

जानकारी के मुताबिक पंचकूला के पहाड़ी क्षेत्र मोरनी के बालदवाला गांव के नजदीक यह लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के वक्त फाइटर जेट का पायलट पैराशूट के माध्यम से सुरक्षित बच निकलने में कामयाब रहा। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

पायलट के नियंत्रण से बाहर होने के बाद यह विमान तेजी के साथ पहाड़ी से जा टकराया और मलबे में तब्दील हो गया। जिस जगह पर यह हादसा हुआ वह जंगल और पहाड़ियों से घिरा इलाका है। गनीमत रही कि पायलट ने सूझबूझ से काम लिया और खतरे को भांपते हुए पैराशूट के जरिए छलांग लगा दी। वहीं इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है। पूरे पहाड़ी इलाके में दूर-दूर तक विमान का मलबा फैला हुआ है।