प्रभु राम को चुनावी दलदल में न घसीटें, कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की राम मंदिर वाले होर्डिंग्स की शिकायत

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर श्रेय की सियासत तेज हो गई है। भाजपा अब राम मंदिर निर्माण के नाम पर वोट मांगने लगी है।

Updated: Oct 28, 2023, 04:30 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब भगवान राम और अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर की एंट्री हो गई है। भारी एंटी इनकंबेसी से जूझ रही भाजपा ने अब राम मंदिर के नाम पर वोट मांगना शुरू कर दिया है। इंदौर-भोपाल में भाजपा द्वारा राम मंदिर के होर्डिंग्स लगाए गए हैं, ताकि धार्मिक ध्रुवीकरण किया जा सके। हालांकि, अब ये मामला चुनाव आयोग के संज्ञान में है। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत कर तत्काल एक्शन लेने की मांग में है।

दरअसल, भोपाल-इंदौर में कई जगहों पर बीजेपी की तरफ से राम मंदिर के होर्डिंग्स लगाए गए हैं। इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पार्टी नेताओं की तस्वीरें हैं। होर्डिंग्स पर लिखा है, 'भव्य राम मंदिर बनकर हो रहा तैयार, फिर इस बार भाजपा सरकार।' कांग्रेस ने इन होर्डिंग्स को लेकर इंदौर में चुनाव आयोग से शिकायत की है। शिकायती पत्र में कहा है, ‘आचार संहिता के बाद भी सत्तारूढ़ भाजपा अपने होर्डिंग्स और प्रचार वाहनों से धार्मिक आधार पर कैंपेन करने में जुटी है। महाकाल लोक और राम मंदिर निर्माण का श्रेय लेने के लिए बिना मंजूरी पोस्टर लगाए गए हैं।’ कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव ने भाजपा नेताओं पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है।

यह भी पढ़ें: MP में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी कांग्रेस, ताजा सर्वे में 140 से अधिक सीटें जीतने के संकेत

मामले पर कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने कहा है कि प्रभु राम को चुनावी दलदल में न घसीटें। उन्होंने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं ये बताना चाहती हूं कि राम मंदिर बनाने के लिए मोदी जी अध्यादेश लेकर नहीं आए हैं और न ही राम मंदिर का निर्माण उनकी गुजरात की खानदानी जमीन बेचकर हो रहा है। मंदिर टैक्सपेयर्स की खून-पसीने और आस्था की कमाई से बन रहा है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला जिस किसी सरकार के कार्यकाल में आता, वह सरकार राम मंदिर बनाती। प्रभु राम को चुनावी दलदल में न घसीटें। राम हमारी आस्था के प्रतीक हैं, चुनावी मुद्दा नहीं।'

रागिनी नायक ने आगे कहा, 'भाजपाइयों ने राम मंदिर के चंदे से लेकर ओरछा के रामराजा दरबार का चढ़ावा तक चोरी किया। सतना के व्यंकटेश लोक में 8 करोड़ की टाइल्स लगाते हैं और ये भाजपा के नेता-मंत्री वहां पर भी मुनाफाखोरी करने से बाज नहीं आते हैं। उज्जैन में जब सप्त ऋषियों की मूर्तियां गिरीं, तब हमने पूछा कि भगवान के घर में डाका क्यों डाला तो किसी ने कोई उत्तर नहीं दिया। असल में भाजपा के लोग मुंह में राम बगल में छुरी वाले लोग।'

यह भी पढ़ें: MP Election 2023: सीएम शिवराज को टक्कर देने चुनावी मैदान में उतरे मिर्ची बाबा, बुधनी से सपा ने बनाया उम्मीदवार

चुनाव आयोग में शिकायत को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस को बैनर या होर्डिंग्स से दिक्कत नहीं है बल्कि उन्हें प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि पर मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से दिक्कत है। कांग्रेस का सनातन से घृणा का स्तर इतना बढ़ गया है कि राम मंदिर के चित्रों से भी पीड़ा होने लगी है। इसपर कांग्रेस विधायक तरुण भनोट ने पलटवार करते हुए कहा भगवान राम का मंदिर आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है। हमने तो सरकार में रहते हुए राम वन गमन पथ का निर्माण शुरू कराया। राजीव गांधी ने राम मंदिर का शिलान्यास किया था।