पीसी कोठारी बने भोपाल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, दिग्विजय सिंह ने दी बधाई

चेक बाउंस मामले के एक्सपर्ट माने जाते हैं डॉ पीसी कोठारी, 26 साल के करियर में 8 हजार केस लड़ चुके हैं कोठारी, दिग्गज कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने दी बधाई

Updated: Oct 06, 2021, 03:15 PM IST

भोपाल। भोपाल जिला बार एसोसिएशन के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में डॉ पीसी कोठारी नए अध्यक्ष चुन लिए गए हैं। कोठारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजेश व्यास 135 वोटों से हराया। दिग्गज कांग्रेस नेता व मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने वर्ष 2021-23 के चुनाव में जीत हासिल करने वाले नव निर्वाचित अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ पीसी कोठारी को शुभकामनाएं दी है।

कांग्रेस नेता ने वकील कोठारी की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए भोपाल बार एसोसिएशन के अन्य सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को जीत की बधाई दी है। राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने उनके सफलतम कार्यकाल के लिए अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा, 'मुझे उम्मीद ही नही पूरा विश्वास है कि डॉ कोठारी सहित भोपाल जिला बार एसोसिएशन के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी अधिवक्ताओं के अधिकारों की रक्षा करेंगे।'

यह भी पढ़ें: इंदौर के निजी अस्पताल की लापरवाही से मरीज की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

बता दें कि जिला अधिवक्ता चुनाव में कोठारी को कुल 1221 मत मिले। जबकि उनके निकटतम प्रत्याशी राजेश व्यास को 1086 मत प्राप्त हुए। डॉ कोठारी इसके पहले बार एसोसिएशन के सेक्रेटरी रहे हैं। वे पिछले 26 साल के वकालत करियर में करीब 8 हजार केस लड़े हैं। डॉ कोठारी चेक बाउंस, क्रिमनल केस के एक्सपर्ट माने जाते हैं।