इंदौर में नशे में धूत ट्रक ड्राइवर ने भीड़ को रौंदा, 3 लोगों की मौत और 15 घायल

हादसा शिक्षक नगर में हुआ। इस सड़क दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस स्थिति पर नियंत्रण बनाई हुई हैं।

Updated: Sep 16, 2025, 11:24 AM IST

Photo Courtesy: Naidunia
Photo Courtesy: Naidunia

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में सोमवार शाम एक बेकाबू ट्रक ने कई लोगों को कुचल दिया। ट्रक 1 किलोमीटर तक अंधाधूंध तरीके से दौड़ता दिखा। ट्रक की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हुई है, जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हैं।

यह भीषण सड़क हादसा एयरपोर्ट के पास शिक्षक नगर में हुआ। हादसे की जानकारी मिलते हैं पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। 

यह भी पढ़ें: इंदौर में 1 लाख रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया सब इंस्पेक्टर, मर्डर केस में फंसाने की धमकी देकर मांगे थे रुपए

हादसे के बाद ट्रक में आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक की भिड़ंत के बाद एक मोटर साइकिल उसमें फंस गई थी। ट्रक लगातार उसे घसीटते हुए जा रहा था। जिससे ब्लास्ट हुआ और आग की लपटें फैल गई। 

मृतकों में इन्दौर विकास प्राधिकरण की संपदा शाखा के कर्मचारी कैलाशचंद्र जोशी और वैशाली नगर निवासी रिटायर्ड प्रोफेसर लक्ष्मीकांत सोनी शामिल हैं। वहीं तीसरे व्यक्ति  महेश ने इलाज के दौरान दम तोड़ा। इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। 

सीएम डॉ. मोहन यादव ने इस घटना पर शोक जताते हुए एक्स पर लिखा, 'आज इंदौर में हुई सड़क दुर्घटना दुखद है। इस घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर मैंने अपर मुख्य सचिव गृह को इंदौर जाने का निर्देश दिया, साथ ही रात 11 से पहले शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रारंभिक जांच करने के लिए कहा है। मृतकों के प्रति में संवेदना व्यक्त करता हूं, और सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य होने की प्रार्थना करता हूंँ।'