सीहोर में गेहूं की फसल में लगी आग, बुझाने की कोशिश में किसान झुलसा, 7 एकड़ में खड़ी फसल खाक

करीब 7-8 ट्रैक्टरों से बक्खर चलाकर पास की फसल को बचाने का प्रयास किया गया। इस दौरान ट्रैक्टर के पहिए में आग लगने से दिलीप सिंह नामक किसान का पैर झुलस गया।

Updated: Mar 12, 2025, 05:52 PM IST

सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में स्थित ग्राम बमुलिया में बुधवार दोपहर गेहूं की फसल में आग लग गई। आग देखते ही देखते फैलने लगी और तमाम कोशिशों के बावजूद 7 एकड़ में खड़ी फसल को खाक कर दिया। आग बुझाने की कोशिश में एक किसान के झुलसने की भी सूचना है।

बताया जा रहा है कि भोपाल के बैरागढ़ निवासी किसान सुरेश मेवाड़ा की 13 एकड़ जमीन ग्राम बमुलिया में है। इसमें गेहूं की फसल लगी हुई थी और कटाई का काम शुरू होने ही वाला था। लेकिन बुधवार दोपहर अचानक आग लग गई।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस के प्रदर्शन में मंच टूटने का मामला, कमजोर मंच बनाने वाले टेंट हाउस संचालक पर FIR

सुरेश ने बताया कि जब वे दोपहर में खेत पहुंचे, तब फसल में आग लगी हुई थी। आग को काबू करने के लिए उन्होंने ग्रामीणों की मदद से तुरंत प्रयास शुरू किए। इस दौरान करीब 7-8 ट्रैक्टरों से बक्खर चलाकर पास के खेतों में लगी फसल को बचाने का प्रयास किया गया।

उन्होंने बताया कि इस बीच लगभग सात एकड़ कृषि भूमि का गेहूं जल चुका था। किसी तरह आग पर काबू किया गया। इस दौरान ट्रैक्टर के पहिए में आग लगने से किसान के जमाई दिलीप सिंह का पैर झुलस गया।

किसान ने बताया कि फसल में आगजनी से लाखों का नुकसान हुआ है। बाद में मौके पर पटवारी भारत मेवाड़ा ने निरीक्षण किया। इस दौरान मौके पर आग बुझाने फायर ब्रिगेड (दमकल) भी पहुंची। तब तक आग पर काबू पा लिया गया था। लेकिन दमकल द्वारा पूर्णतः आग बुझाने के लिए खेत में पानी का छिड़काव किया गया।