अंजू की लव स्टोरी पर सरकार को शक, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने MP पुलिस को दिए जांच के आदेश

अंजू और नसरुल्‍लाह की लव स्टोरी में नरोत्तम मिश्रा की एंट्री, कहा- पाकिस्तान में उसकी इतनी आवभगत क्यों हो रही, कोई अंतरराष्ट्रीय साजिश तो नहीं

Updated: Aug 02, 2023, 07:00 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से संबंधित ईसाई महिला अंजू अब फातिमा बन चुकी हैं। पाकिस्तान जाकर उसने अपने प्रेमी नसरुल्‍लाह से न‍िकाह कर लिया है। अंजू ने इसके लिए बकायदा अपना धर्म भी बदला है। अंजू की प्रेम कहानी भारत और पाकिस्‍तान दोनों जगह चर्चा का विषय बनी हुई है। अब इस लव स्टोरी में एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की एंट्री हो गई है।

दरअसल, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को अंजू की लव स्टोरी में इंटरनेशनल कांस्पीरेसी का शक है। ऐसे में उन्होंने मध्य प्रदेश पुलिस की स्पेशल ब्रांच को इसके जांच के आदेश दिए हैं। भोपाल में सोमवार को उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान में अंजू की जिस तरह से आवभगत हो रही है...लोग उससे मिल रहे हैं, उससे कहीं न कहीं संदेहों को बल मिलता है।'

गृह मंत्री ने पत्रकारों से चर्चा में कहा, 'स्पेशल ब्रांच को निर्देशित किया गया है कि जांच करें कि कहीं यह इंटरनेशनल कॉन्सपिरेसी (अंतरराष्ट्रीय साजिश) तो नहीं है। इंटरनेशनल कॉन्सपिरेसी वाले बिंदुओं को ध्यान में रखकर अंजू के केस को देखें।'

बता दें कि अंजू मध्य प्रदेश के ग्वालियर की रहने वाली है। यहां उसका मायका है। 17 साल पहले अलवर के अरविंद से उसकी शादी हुई थी। दरअसल, बीते 21 जुलाई को अलवर जिले के भिवाड़ी में रहने वाली अंजू अपने पति अरविंद और दो बच्चों को छोड़कर घर से चली गई थी। अंजू ने पति से कहा था कि वो अपनी सहेली से मिलने जयपुर जा रही है। पति से झूठ बोलकर अंजू पहले दिल्ली पहुंची। दिल्ली से वह अमृतसर गई और फिर वाघा बॉर्डर होते हुए वह पाकिस्तान पहुंच गई।

पाकिस्तान जाने के बाद अंजू के रोजाना एक के बाद एक नए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जो दोनों देशों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं। तीन दिन पहले अंजू नसरुल्ला और उसके साथियों के साथ खाना खाते हुए एक वीडियो में दिखाई दी थी, जबकि पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा इलाके में महिलाओं को पुरुषों के साथ बैठकर खाना खाने की इजाजत नहीं होती है। वहां मुस्लिम कट्टरपंथियों का महिलाओं के ऊपर पाबंदी होती है कि वह पुरुषों के साथ इस तरीके से खुलेआम खाना नहीं खा सकती है, लेकिन अंजू के मामले में विशेष छूट मिल रही है।