MP: एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 25 फरवरी से शुरू होंगी, टाइम टेबल हुआ जारी

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज यानी मंगलवार को हाई स्कूल 10वीं और हाई सेकेंडरी 12वीं की परीक्षाएं 2025 की तारीख घोषित कर दी। अगले साल 25 फरवरी से शुरू होकर 25 मार्च को खत्म होगी।

Updated: Aug 06, 2024, 03:21 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज यानी मंगलवार को हाई स्कूल 10वीं और हाई सेकेंडरी 12वीं की परीक्षाएं 2025 की तारीख घोषित कर दी। अगले साल 25 फरवरी से शुरू होकर 25 मार्च को खत्म होगी। वही इस बार 18 लाख से अधिक परीक्षार्थी दोनों परीक्षा में शामिल होंगे।

जानकारी के मुताबिक हाई स्कूल की परीक्षा 27 फरवरी को शुरू होकर 19 मार्च को खत्म होगी। वहीं, हायर सेकेंडरी परीक्षा 25 फरवरी से शुरू होगी और 25 मार्च को खत्म होगी।