भोपाल के बाणगंगा सिग्नल पर अनियंत्रित बस ने 8 वाहनों को मारी टक्कर, एक डॉक्टर की मौत और कई घायल

वीडियो में देखा जा सकता है कि रेड सिग्नल के दौरान बाणगंगा चौराहे पर गाड़ियां आकर रुकीं। इसी दौरान एक स्कूल बस पीछे से तेज रफ्तार में आई और आगे खड़ी गाड़ियों को कुचलते हुए बढ़ गई।

Updated: May 12, 2025, 01:58 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बाणगंगा चौराहे पर बड़ा हादसा हुआ है। यहां सिग्नल पर अनियंत्रित बस ने आठ वाहनों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक लेडी डॉक्टर की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हैं। इनमें दो की हालत नाजुक है।

बताया जा रहा है कि बस के ब्रेक फेल होने से हादसा हुआ है। इसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि रेड सिग्नल के दौरान बाणगंगा चौराहे पर गाड़ियां आकर रुकीं। इसी दौरान एक स्कूल बस पीछे से तेज रफ्तार में आई और आगे खड़ी गाड़ियों को कुचलते हुए बढ़ गई।

इस हादसे में बस के ठीक सामने खड़ी स्कूटी पर बैठी युवती उसकी टक्कर से उछली और स्कूटी समेत बस के अगले हिस्से में फंस गई। करीब 50 फीट तक घिसटने के बाद स्कूटी बस के अगले हिस्से से निकली तो युवती अगले पहिए के नीचे आ गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सिग्नल पर 10-12 वाहन खड़े थे। इसी दौरान पीछे से स्कूल बस आई। उसका ड्राइवर हटो-हटो चिल्ला रहा था। कुछ ही सेकंड्स में बस लोगों को कुचलती हुई आगे बढ़ गई। बस रोशनपुर चौराहा से पॉलीटेक्निक कॉलेज की तरफ जा रही थी। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से भाग निकला।