MP: कटनी में मुंबई से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे परिवार की कार ट्रक से टकराई, एक महिला की मौत, 9 घायल

मध्य प्रदेश के कटनी जिले में मुंबई से प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे झारखंड निवासी शाह परिवार की कार एनएच बायपास पर घुघरी मोड़ के पास खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में 36 वर्षीय आशा देवी शाह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिवार के अन्य 7 सदस्य घायल हो गए।

Updated: Jan 23, 2025, 04:51 PM IST

Photo courtesy: Naidunia
Photo courtesy: Naidunia

मध्य प्रदेश में कटनी जिले के स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। मुंबई से प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे झारखंड निवासी शाह परिवार की कार एनएच बायपास पर घुघरी मोड़ के पास खड़े ट्रक से टकरा गई। इस भीषण हादसे में 36 वर्षीय आशा देवी शाह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिवार के अन्य 7 सदस्य घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि शाह परिवार मुंबई में रहता है और महाकुंभ स्नान के लिए निकला था। गुरुवार सुबह करीब 5 बजे स्लीमनाबाद बायपास पर चालक को नींद का झोंका आ गया, जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के अगले हिस्से को गंभीर नुकसान पहुंचा।

यह भी पढ़ें:  मैहर में प्रयागराज महाकुंभ से लौट रही कार पलटी, एक की मौत, चार घायल

इस दुर्घटना में आशा देवी शाह की मौके पर ही मौत हो गई और परिवार के घायलों सदस्यों में अनीता देवी शाह, संजू देवी शाह, मनोज प्रसाद शाह, किरण बाई शाह, प्रेम शाह, 10 वर्षीय आर्य शाह और 3 वर्षीय अभिनंदन शाह शामिल हैं। कार चालक रामखेलावन और महादेव को मामूली चोटें आईं। सभी घायलों को स्लीमनाबाद के शासकीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

वहीं स्लीमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया ने बताया कि हादसे के समय कार में कुल 10 लोग सवार थे। जिसमें एक की मौत हो गई बाकी 9 घायल हो गए। मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।