MP: मण्णपुरम फाइनेंस बैंक में करोड़ों का घोटाला, नकली निकला लॉकर में गिरवी रखा ग्राहकों का सोना
इस घोटाले का खुलासा उस वक्त हुआ जब एक ग्राहक अपना सोना लेने बैंक पहुंचा, जिसका गोल्ड नकली निकला। कंपनी ने जब अपनी जांच को आगे बढ़ाया तो पता लगा कि 26 अन्य पैकेज भी नकली पाए गए हैं। यह सामने आने के बाद ग्राहकों में आक्रोश है।

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर की डबरा तहसील स्थित मणप्पुरम फाइनेंस बैंक में करोड़ों का घोटाला सामने आया है। यहां लॉकरों में गिरवी रखा ग्राहकों का सोना नकली पाया गया। कंपनी की ऑडिट के दौरान पता लगा कि 26 ग्राहकों का 4 किलो 80 ग्राम सोना बदला गया और उसके जगह नकली सोना रखा गया। गायब सोने की अनुमानित कीमत करीब साढ़े 4 करोड़ रुपए है।
घोटाले का खुलासा उस वक्त हुआ जब एक ग्राहक अपना सोना लेने बैंक पहुंचा, जिसका गोल्ड नकली निकला। घोटाले के खुलासे के बाद डबरा शाखा पहुंचे कंपनी के एरिया मैनेजर और विजिलेंस अधिकारी ने वरिष्ठ प्रबंधन को मामले की सूचना दी। वहीं, घोटाले की जांच के लिए बैंक धारकों ने सीटी थाना पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें: MP: देवा पारदी मौत मामले में फरार SI को CBI ने किया गिरफ्तार, सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद हुई कार्रवाई
कंपनी ने जब अपनी जांच को आगे बढ़ाया तो पता लगा कि 26 अन्य पैकेज भी नकली पाए गए हैं। यह बता सामने आने के बाद ग्राहकों में आक्रोश है और वे कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। कई पीड़ितों में कंपनी अधिकारियों ने प्रशासन को शिकायती आवेदन दिया है। शाखा में असिस्टेंट मैनेजर विकास शर्मा और मैनेजर चंद्रभान कुशवाहा से पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है।
शाखा प्रबंधक चंद्रभान कुशवाहा और असिस्टेंट मैनेजर विकास शर्मा पर के पास ही 8 लॉकर्स की चाबियां थी। जिससे वे इस घोटाले के शक के घेरे में है। इस मामले में सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने कहा कि कंपनी अधिकारियों ने शिकायत दर्ज कराई है। मामले में पूछताछ जारी है अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा।