इंदौर जेल ब्रेक: बाल सुधार गृह से 7 बच्चे फरार, रेप और हत्या जैसे संगीन मामलों के थे आरोपी

इन्दौर के बाल सुधार गृह से चौकीदार और गार्ड की पिटाई कर सात बाल कैदी फरार हो गए, सभी बाल कैदी नुकीले हथियार से चैनल गेट के ताले काट कर फरार हुए

Updated: Mar 28, 2022, 10:19 AM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से जेल ब्रेक का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बाल सुधार गृह से 7 कैदी बीती रात फरार हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कैदी हत्या और रेप जैसे संगीन मामलों के आरोपी थे। पुलिस फरार बाल कैदियों की तलाश में जुट गई है।

मामला इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र के इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स मैं मौजूद विशेष बाल सुधार गृह का है। रविवार देर रात यहां गार्ड की पिटाई कर सात बाल कैदी फरार हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक भागने के लिए इन बाल कैदियों ने कमरे में पानी नहीं होने का बहाना बनाया। 

यह भी पढ़ें: व्यापमं पेपर लीक: CM के OSD ने कांग्रेस नेता केके मिश्रा और आनंद राय के खिलाफ दर्ज कराई FIR

कैदियों को पानी देने के लिए सचदेव नामक चौकीदार ने जब गेट खोला तभी आरोपियों ने उनपर हमला कर लिया। इसके बाद उसे कमरे में बंद कर दिया। शोर सुनकर दूसरा चौकीदार अब्दुल्ला वहां पहुंचा। आरोपियों ने उस पर भी हमला कर दिया जिससे वह चोटिल हो गए। 

मौका पाकर बाल कैदियों ने किसी नुकीले हथियार से चैनल गेट काटा और फरार हो गए। सभी बच्चे मारपीट, हत्या, हत्या के प्रयास, रेप जैसे गंभीर मामले में बाल सुधार गृह में लाए गए थे। फरार बच्चे ग्वालियर, भिंड, शिवपुर, उज्जैन, भोपाल के बताए जा रहे हैं। इनमें 6 बाल कैदी विचाराधीन एक को सजा हो चुकी है।